Post Office Schemes : अब 5 नहीं 10 हजार की बचत होगी, ऐसे मिलेगा योजना का फायदा

Post Office Schemes अब 5 नहीं 10 हजार की बचत होगी, ऐसे मिलेगा योजना का फायदा : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आज के समय में लोगों की पहली पसंद बन चुका है। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों और देश के नागरिकों के लिए कई स्कीम्स ( Post Office Schemes ) निकालते रहती हैं, जो लोगों को खूब पसंद आती है, जिसके जरिए ग्राहक निवेश ( Investmnet ) कर अच्छा पैसा जमा कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में कई बचत योजनाएं ( Post Office Saving Plans ) भी हैं, जो काफी फायदेमंद हैं। ऐसे में अगर आप हर महीने अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( Monthly Income Scheme ) आपके लिए बेस्ट रहेगी।

Post Office Schemes

"<yoastmark

हाल समें 2023 के बजट में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने लघु बचत योजना ( Small Saving Scheme ) और डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) की सीमा को बढ़ा दिया है। खाताधारकों के लिए नई सीमा 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाताधारकों के लिए 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है। इस योजना के तहत अब आप एक खाते में 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

इसके बाद आपको हर महीने 10,000 रुपये मिलेंगे। खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) इस योजना में केवल एक बार निवेश करके हर महीने आय का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि इस स्कीम में आपको पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने नए साल की योजना की ब्याज दर में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इसलिए अब इस योजना पर 6.7 फीसदी की जगह 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है।

योजना देती है कमाई का अच्छा मौका

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ये स्मॉल सेविंग्स प्लान ( Small Saving Plan ) में शामिल मंथली इनकम स्कीम ( Monthly Income Scheme ) निवेशकों को हर महीने कमाई का मौका देती है। साथ ही योजना में आप प्रति एकड़ कम पैसा लगाकर नियमित आय जमा कर सकते हैं। यहां खास बात ये भी है कि इस प्लान में निवेश करने ने बाद आपको पूरा पैसा सुरक्षित रहेगा।

साथ ही आप 5 साल बाद पूरी रकम निकाल भी सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट ( Single and Joint Account ) खोलने की भी सुविधा दी जाती है। पीओएमआईएस ( POMIS ) में एक खाते के जरिए ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। वहीं जॉइंट अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।

अब होगी इतनी इनकम

अगर आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme – POMIS ) में 15 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं, तो आपको 7.1 फीसदी की सालाना ब्याज दर मिलेगी। इस हिसाब से कंबाइंड अकाउंट से एक साल के लिए कुल ब्याज 1,27,800 रुपये था। राशि साल के 12 महीनों के अंदर डिलिवर की जाएगी। इस तरह हर महीने के लिए ब्याज लगभग 10,650 रुपये था, तो एक खाते से 9 लाख रुपये जमा करने पर मासिक ब्याज 5326 रुपये और सालाना ब्याज 63912 रुपये होगा।

5 साल में मॅच्युरिटी

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) की मैच्योरिटी पीरियड की बात करें तो, वो 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद इसे नई ब्याज दर ( New Intrest Rate ) के हिसाब से बढ़ाया भी जा सकता है। साथ ही इस स्कीम के तहत आपको बैंक एफडी ( Bank Fixed Deposit ) के मुकाबले अच्छा रिटर्न मिलता है। अगर आप महीने का पैसा नहीं निकालते तो ये आपके पोस्ट ऑफिस के बचत खाते ( Posr Office Saving Account ) में ही रहेगा। इस पैसे को मूलधन के साथ जोड़ने से आपको आगे ब्याज मिलता रहेगा।

EPF Claim Form : ईपीएफ क्‍लेम फॉर्म 31 और 19 में क्‍या है फर्क? यहां जानें