Post Office Monthly Scheme : सीनियर सिटीजन को मिली बड़ी राहत, बचत योजना में हुआ ये बदलाव

Post Office Monthly Scheme सीनियर सिटीजन को मिली बड़ी राहत, बचत योजना में हुआ ये बदलाव : जैसा की आप सभी जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) हमेशा से ही अपने ग्राहकों और देश के नागरिकों के लिए नई-नई स्कीम्स निकालते रहता है, जिसका लाभ नागरिकों के साथ-साथ देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizen ) को भी मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों की कई पोस्ट ऑफिस स्कीम्स ( Post Office Senior Citizen Scheme ) में से एक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( Senior Citizen Savings Scheme ) है। ये एक बचत योजना ( Post Office Saving Scheme ) है। हाल में साल 2023 के आए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने आम बजट पेश करते हुए बचत योजनाओं से जुड़े कई अहम ऐलान किए हैं।

Post Office Monthly Scheme

Post Office Monthly Scheme
Post Office Monthly Scheme

इन्हीं में से एक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS ) के बारे में भी निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा ऐलान करते हुए देश के वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस की इस योजना ( SCSS ) की ज्यादातर जमा सीमा को बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Scheme ) सिंगल अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपये कर दी गई है। हम सभी जानते हैं कि नौकरी के बाद वरिष्ठ नागरिकों का केवल एक ही सहारा रह जाता है, जो मंथली पेशन ( Monthly Pension ) होती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है, जो पेशन मिलती है उसमें वरिष्ठ नागरिकों का ज्यादा काम नहीं चल पाता।

इस उम्र तक के नागरिक कर सकते हैं निवेश 

इसी को देखते हुए पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसी स्कीम्स निकालती है, जो भविष्य में उनके बेहद काम आती है। वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizen ) की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए पोस्ट ऑफिस ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( Senior Citizen Savings Scheme ) की शुरूआत की थी। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम ( Post Office Saving Scheme ) के तहत सेवानिवृत्त होने या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ( Voluntary Retirement ) के लिए चुनने वाले कुछ शर्तों के अधीन 60 साल से कम उम्र में भी खाता खोल सकते हैं। ऐसे लोग 55 साल की उम्र के बाद इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं।

SCSS के लिए पात्रता

1. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को लेने के लिए उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
2. सेवानिवृत्ति पर 55 साल या उससे ज्यााद उम्र सेवानिवृत्त नागरिक इस योजना को खोल सकते हैं।
3. 50 साल से ज्यादा उम्र के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मी खाता खोलने के पात्र हैं।

एससीएसएस के लिए जरूरी दस्तावेज

1. आयु प्रमाण पत्र ( Age Certificate )
2. पासपोर्ट ( Passport )
3. वरिष्ठ नागरिक कार्ड जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार के एमसी/ग्राम पंचायत/जिला कार्यालय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र ( Senior Citizen Card Birth Certificate issued by the MC )
4. पैन कार्ड/वोटर आई कार्ड ( PAN Card/Voter I Card )
5. राशन कार्ड ( Ration Card )
6. स्कूल से जन्म प्रमाण पत्र की तारीख ( Birth Certificate )
7. ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving License )

SCSS में निवेश राशि

पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( Senior Citizen Savings Scheme ) खाते में न्यूनतम निवेश राशि 1,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये तक हो सकता है। साथ ही स्कीम के तहत खोले जाने वाले खाते में केवल एक जमा की अनुमति दी जाती है और ये 1,000 के गुणकों में होगी। निवेश की गई राशि उस पैसा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जो योजना के तहत मिली है। इस तरह एक वरिष्ठ नागरिक या तो 15 लाख रुपये या सेवानिवृत्ति लाभ के तौर पर राशि जो कम भी हो सकती है का निवेश कर सकता है। भले ही जमा केवल एक बार सीमित हो। एक वरिष्ठ नागरिक कई SCSS खाते खोल सकता है।

Jharkhand Kisan Karj Mafi List : छोटे और सीमांत किसानों का होगा कर्ज माफ, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम