Post Office Monthly Income Scheme मंथली इनकम अकाउंट में मिल रहा 7.4% ब्याज, जानें योजना से जुड़ी खास बातें : पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) एक ऐसी सरकारी योजना है जो भारतीय पोस्ट ऑफिस ( Indian Post Office ) द्वारा प्रदान की जाती है। ये योजना कमाई का इंतजाम करने के लिए बहुत उपयुक्त है और इसमें निवेश करने से व्यक्ति मासिक आय प्राप्त करता है। यहां पोस्ट ऑफिस द्वारा निर्धारित ब्याज दर ( Post Office Fixed Interest Rate ) पर पैसे जमा कराए जाते हैं और उन पैसों पर नियमित अंतराल में ब्याज का भुगतान किया जाता है। ये स्कीम कई तरह के लोगों के लिए आर्थिक सुरक्षा और स्वतंत्रता प्रदान करने का एक सुविधाजनक जरिया है।
Post Office Monthly Income Account Interest Rate
इस स्कीम ( POMIS ) के तहत निवेशकों को नियमित वित्तीय सहायता देने के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाती है, जो निवेशकों को आय प्राप्त करने में मदद करती है। इससे आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स खाते ( Invest In Post Office Savings Accounts ) में निवेश किए गए पैसे बने रहते हैं और वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ अच्छी कमाई का भी इंतजाम होता है। ऐसे में अगर आप भी हर महीने अपने लिए कमाई का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट ( National Savings Monthly Income Account ) एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है।
POMIS Interest Rate
इस स्कीम में हाल में 7.4% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसके जरिए आप महीने करीब 9,250 रुपए के आय का इंतजाम कर सकते हैं। यहां 7.4% सालाना ब्याज का लाभ है। सालाना ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और वो राशि आपको हर महीने उपलब्ध होती है। अगर आप मासिक आय को निकालने की जरूरत नहीं महसूस करते हैं तो वो पैसा आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स खाते ( Post Office Saving Account ) में ही रहता है और मूल धन के साथ इसका ब्याज भी जुड़ता है।
जैसे मान लें कि अगर आप इस योजना में 9 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो आपको 7.4% सालाना ब्याज के हिसाब से सालाना 66,600 रुपए ब्याज मिलेगा। इसे 12 महीनों में बराबर बांटते हुए आपको हर महीने 9,250 रुपए की इनकम मिलेगी। अगर आप रिटर्न को वापस नहीं करते हैं, तो उस पर भी ब्याज की सुविधा होती है।
5 साल बाद मिलेगा जमा पैसा
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट ( National Savings Monthly Income Account ) का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है। यानी स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी आपको वापस मिलगी। हालांकि, अगर आप चाहें तो इस पैसे को फिर से इसी योजना में निवेश करके मंथली आय का साधन बनाए रख सकते हैं।
ये लोग खोल सकते हैं अकाउंट
इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी पेरेंट्स की देखरेख में खाता खोला जा सकता है।
अकाउंट खुलवाने के लिए आधार-पैन जरूरी
जैसा की आप सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि खाता ( PPF ) , सुकन्या समृद्धि ( Sukanya Samriddhi ) और नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट ( NSMI Account ) समेत बाकी पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं ( Post Officer Saving Schemes ) में निवेश के लिए पैन और आधार कार्ड ( PAN and Aadhar Card ) को जरूरी कर दिया है। अब से सरकार की योजनाओं में अकाउंट खोलने के लिए आधार नंबर या आधार एनरोलमेंट स्लिप ( Aadhaar Number or Aadhaar Enrollment Slip ) लगाना जरूरी होगा।
नए नियम के अनुसार, पैन और आधार जरूरी रूप से जमा करना होगा। अगर व्यक्ति इन योजनाओं में निवेश करना चाहता है लेकिन उनके पास आधार नंबर नहीं है तो वह एनरोलमेंट स्लिप जमा कर सकते हैं। इसके 6 महीने बाद खाताधारक को अनिवार्य रूप से आधार नंबर ( Aadhaar Number ) जमा करना होगा। अगर वह शख्स आधार नंबर जमा करने में असफल होता है तो उसके द्वारा किए गए निवेश को फ्रीज कर दिया जाएगा और आधार संख्या मिलने के बाद ही उसे दोबारा शुरू किया जाएगा।
ऐसे खुलवाते हैं इसमें अकाउंट
1. इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस ( Post Officer Saving Account ) में बचत खाता खोलना होगा।
2. इसके बाद पोस्ट ऑफिस से नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट ( National Savings Monthly Income Account ) के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
3. फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करें।
4. इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।