PhonePe Income Tax Payment अब PhonePe से कर पाएंगे इनकम टैक्स पेयमेंट, ये है प्रोसेस : भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म PhonePe ( Digital Platform PhonePe ) ने इनकम टैक्स भुगतान ( Income Tax Payment ) को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। इस इनोवेटिव फीचर ( PhonePe Innovative Features ) के तहत यूजर्स अपने सेल्फ-असेसमेंट ( Self-Assessment ) और एडवांस टैक्स का भुगतान ( Advance Tax Payment ) सीधे फोनपे से ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको इनकम टैक्स पोर्टल ( Income Tax Portal ) पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
Income Tax Payment On PhonePe
ये सुविधा देश भर के तमाम करदाताओं के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है। ये सुविधा उस समय में आई है जब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल ( Income Tax Return File ) करने में लोगों को दिक्कत हो रही है। वित्त वर्ष 2022-23 ( FY 2022-23 ) के लिए आयकर रिटर्न फाइल ( ITR File ) करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। फोनपे ने डिजिटल B2B पेमेंट सर्विस PayMate के साथ हाथ मिलाया है, जिसके जरिए ग्राहकों को इनकम टैक्स से जुड़ी ये सुविधा दी जाएगी। यूजर्स अपने टैक्स का भुगतान क्रेडिट कार्ड ( Caredir Card ) से भी कर सकते हैं और यूपीआई ( UPI ) के जरिए भी कर सकते हैं।
Unique Transaction Reference ID होगी जनरेट
क्रेडिट कार्ड यूजर्स ( Credit Card Users ) को तो ऐसे में एक बड़ा फायदा ये भी होगा कि उन्हें भुगतान करने की वजह से रिवॉर्ड प्वाइंट ( Reward Point ) मिलेंगे और साथ ही 45 दिन तक का ब्याज मुक्त समय भी मिलेगा। ये सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों को क्रेडिट कार्ड ( Bank Credit Card ) के साथ होगा। भुगतान के बाद करदाताओं के पास एक विशिष्ट ट्रांजेक्शन रेफरेंस ( Unique Transaction Reference – UTR ) आईडी प्राप्त होगी, जो भुगतान के सबूत के रूप में काम आएगी। इस यूटीआर आईडी ( UTR ID ) को ग्राहकों को एक दिन के अंदर हासिल हो जाएगा।
PhonePe IT Payment फीचर
इसके अलावा, इसके चालान जनरेशन के लिए लगभग दो दिन का समय लगेगा। फोनपे ( PhonePe UPI ) भारत का सबसे बड़ा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस ( Unified Payments Interface – UPI ) ऐप है। ये पिछले कुछ समय में कई नवाचारी विशेषताएं लॉन्च कर चुका है। इनकम टैक्स भुगतान फीचर ( Income Tax Payment Feature ) उनका नवीनतम उपलब्धि है। ये स्टार्टअप अपने 40 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहकों के लिए वित्तीय लेनदेन को सरल बनाने की दिशा में हर दिन एक नया कदम उठाने का प्रयास कर रहा है।
ऐसे करें PhonePe से टैक्स का भुगतान
1. फोनपे से टैक्स का भुगतान ( Pay Tax with PhonePe ) करना बहुत ही आसान है।
2. यूजर्स को सबसे पहले ऐप के होम पेज पर आयकर ( Income Icon ) के आइकन को चुनना होगा।
3. उसके बाद ये चुनना होगा कि आप कौन से श्रेणी के टैक्स भर रहे हैं।
4. Assessment Year और PAN Card की जानकारी भी आपको देनी होगी।
5. इसके बाद टैक्स की राशि भरें और भुगतान के तरीके को चुनें।
6. इसके बाद टैक्स भुगतान की राशि को दो कारोबारी दिनों के अंदर Tax Portal पर क्रेडिट कर दिया जाएगा।
महीने भर पहले शुरू की थी Merchant Lending Services
PhonePe Income Tax Payment : फोनपे ने करीब महीने पहले अपने प्लेटफॉर्म पर मर्चेंट लेंडिंग सर्विस की शुरुआत की थी। इस सेवा के अंतर्गत कंपनी अपने मर्चेंट्स को टेक्नोलॉजी और बड़े डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से बैंकों और एनबीएफसी पार्टनर्स के जरिए लोन प्रदान करेगी। इस प्रक्रिया में, लोन देने और उसे वापस प्राप्त करने की जिम्मेदारी बैंकों और एनबीएफसी की होगी। फोनपे के प्रवक्ता के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट के दौरान मई 2023 से लेकर इस सेवा का लॉन्च होने तक फोनपे ने लगभग 20 हजार लोन भी प्रदान किए थे।
ITR File Form 16 : नौकरी बदलने पर आपको भी मिले हैं दो Form 16, ऐसे भरें ITR