Jeevan Shanti Policy : खरीदें 10 लाख की पॉलिसी और फिर रिटायरमेंट बाद हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन

Jeevan Shanti Policy : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) कई प्लान लॉन्च करती रहती है ! LIC का उद्देश्य है कि किसी भी व्यक्ति को बुढ़ापे में पैसों की कमी न हो। इसी क्रम में एलआईसी एक नया पेंशन प्लान लेकर आई है। एलआईसी ने नई जीवन शांति योजना ( LIC New Jeevan Shanti Scheme ) शुरू की है।

Jeevan Shanti Policy

Jeevan Shanti Policy
Jeevan Shanti Policy

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की न्यू जीवन शांति योजना में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। हालाँकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम निवेश 1.5 लाख रुपये तय किया गया है। इस एलआईसी नई जीवन शांति योजना ( LIC New Jeevan Shanti Scheme ) के तहत आयु सीमा 30 वर्ष से 79 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इस उम्र के बीच का कोई भी व्यक्ति यह प्लान ले सकता है। एलआईसी वेबसाइट के मुताबिक, अगर खरीद मूल्य 5 लाख रुपये या उससे अधिक है तो पॉलिसीधारक को अधिक राशि की वार्षिकी मिल सकती है।

Life Insurance Corporation of India के इस प्लान के दो विकल्प

LIC ( Life Insurance Corporation of India ) के इस प्लान के लिए दो विकल्प रखे गए हैं। पहला है एकल जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी और दूसरा है संयुक्त जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी। अगर आप पहले वाला Deferred Annuity For Single Life प्लान लेते हैं और किसी कारणवश आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके खाते में जमा पैसा आपके द्वारा रजिस्टर्ड नॉमिनी को दे दिया जाएगा। वहीं अगर आपने संयुक्त जीवन योजना ली है तो अगर एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन ( Pension ) की सुविधा दूसरे व्यक्ति को मिलेगी। वहीं अगर एलआईसी नई जीवन शांति योजना ( LIC New Jeevan Shanti Scheme ) में दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है तो सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा।

LIC New Jeevan Shanti Scheme

यह एलआईसी नई जीवन शांति योजना ( LIC New Jeevan Shanti Scheme ) 1 से 12 साल तक पेंशन स्थगन की अनुमति देती है। वार्षिकी के मामले में, पेंशन का भुगतान न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष की अनुग्रह अवधि के बाद किया जाता है। एकल प्रीमियम के मामले में, भुगतान के तुरंत बाद पेंशन का भुगतान किया जाता है।

Jeevan Shanti Policy के लाभ

  • एलआईसी नई जीवन शांति योजना ( LIC New Jeevan Shanti Scheme ) में मृत्यु लाभ मिलता है। जिसमें जिस व्यक्ति ने निवेश किया है, अगर उसकी मृत्यु हो जाती है। तो उसके परिवार और नॉमिनी को पेंशन के साथ-साथ कई लाभ दिए जाते हैं।
  • इस प्लान में आपको 2 विकल्प मिलेंगे, पहला इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डेफर्ड एन्युटी इमिडिएट एन्युटी में निवेशक को तुरंत भुगतान मिल जाता है। जबकि डेफर्ड एन्युटी में आप सिंगल प्रीमियम देकर योजना में निवेश करते हैं। और कुछ निश्चित वर्षों के बाद आपको भुगतान मिल सकता है।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की इस स्कीम में कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना जरूरी है। इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
  • आप पेंशन ( Pension ) योजना तुरंत या 1 से 20 साल के बीच कभी भी शुरू कर सकते हैं।
  • संयुक्त जीवन विकल्प में किसी करीबी रिश्तेदार को शामिल किया जा सकता है।

जानिए आपको कितनी मिलेगी Pension?

अगर आप एलआईसी नई जीवन शांति योजना ( LIC New Jeevan Shanti Scheme ) के तहत न्यूनतम 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपकी पेंशन 1,000 रुपये तय की जाएगी। वहीं अगर आप 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपकी मासिक पेंशन ( Pension ) 11,192 रुपये तय होगी। यह आपको हर महीने मिलता रहेगा। यानी आप भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस योजना से रिटायरमेंट के बाद अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।

कर्मचारियों को दिया DA Hike का तोहफा, वित्त मंत्री ने जारी किया आदेश