Home Loan EMI Calculator : आरबीआई ने छठी बार बढ़ाया रेपो रेट, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी ईएमआई

Home Loan EMI Calculator आरबीआई ने छठी बार बढ़ाया रेपो रेट, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी ईएमआई : देश में ऐसे बेहद से लोग हैं जो अपना घर बनाने या खरीदने के लिए बैंक से लोन ( Loan ) लेते हैं। ऐसे में कई बैंक ऐसे होते हैं, जो होम लोन ( Home Loan ) पर ज्यादा ब्याज दर देते हैं, तो कुछ कम। इसी बीच खबर आ रही है कि आरबीआई ( Reserve Bank of India ) ने लगातार छठी बार रेपो रेट ( Repo Rate ) में बदलाव करते हुए 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। रेपो रेट को 6.25% से बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है। अप्रैल 2022 से रेपो रेट 2.5 प्रतिशत बढ़कर 4 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत हो गया है। इससे पहले तीन दिनों तक आरबीआई ( RBI ) की एमपीसी ( MPC ) की अहम बैठक चली।

Calculator Home Loan EMI 

Home Loan EMI Calculator
Home Loan EMI Calculator

अब एमपीसी ( RBI MPC ) के फैसले के बाद अगर कई बैंक अपने होम लोन के ब्याज दरों ( Home Loan Interest Rates ) में न्यूनतम बढ़ोतरी भी करते हैं तो होम लोन की ईएमआई ( Home Loan EMI ) बढ़ जाएगी। नए साल में एक बार आपके होम लोन की ईएमआई महंगी हो गई है। साथ ही आरबीआई ने साल 2023 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी ( RBI Monetary Policy ) का एलान करते हुए पॉलिसी रेट्स में बदलाव करते हुए रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। रेपो रेट को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है। इससे पहले आरबीआई ने 2022 में पांच मॉनेटरी पॉलिसी की बैठकों में 2.25 फीसदी रेपो रेट बढ़ा चुकी है।

RBI के रेपो रेट बढ़ाने का असर

आरबीआई ( Reserve Bank of India ) के रेपो रेट ( Repo Rate ) बढ़ाने के बाद सरकारी-निजी बैंक ( Public-Private Banks ) से लेकर हाउसिंग फाइनैंस कंपनियां होम लोन ( Home Loan Interest Rate ) के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगी, जिसके बाद आपकी ईएमआई ( Equated Monthly Instalment – EMI ) महंगी हो जाएगी और आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी की आने वाले समय में आपके के लिए EMI कितनी महंगी हो जाएगी।

25 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी बढ़ी EMI

मान लिजिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ( State Bank of India ) से 20 साल के लिए 25 लाख रुपये का होम लोन ( Home Loan ) पर 8.60 फीसदी ब्याज दर ( Interest Rate ) के हिसाब से 21,854 रुपये ईएमआई का भुगतान ( Pay EMI ) करना पड़ रहा था, लेकिन रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर बढ़कर 8.85 फीसदी हो जाएगी, जिसपर 22,253 रुपये ईएमआई चुकाना होगा, जिसका मतलब करीब 400 रुपये आपकी ईएमआई महंगी हो जाएगी।

40 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी बढ़ी EMI

इसके अलावा 20 साल के लिए 40 लाख रुपये के होम लोन ( Home Loan ) पर 8.60 फीसदी के ब्याज दर पर फिलहाल 34,967 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा था, लेकिन रेपो रेट में 0,25 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 8.85 फीसदी के दर से ब्याज चुकाना होगा, जिसपर 35,604 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा, जिसका मतलब है हर महीने 637 रुपये ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी।

50 साल के होम लोन पर अब ईएमआई

जानकारी के लिए बता दें कि 15 साल के लिए 50 लाख रुपये के होम लोन ( Home Loan ) पर 8.60 फीसदी के दर से 49,531 रुपये ईएमआई ( EMI ) चुकाना पड़ रहा था, लेकिन रेपो रेट ( Repo Rate ) में बढ़ोतरी के बाद अब 50,268 रुपये ईएमआई चुकानी होगी, जिसका मतलब आपको हर महीने 737 रुपये महंगा पड़ रहा है।

Fixed Deposit Rates : इस बैंक ने भी बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर, जानें कितना मिलेगा