Special Fixed Deposit फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं स्पेशल एफडी में करें निवेश, रिटर्न के साथ मिलेगा अच्छा मुनाफा : देश के प्रमुख बैंकों की ओर से स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ( Special Fixed Deposit ) पेश की गई है, जिससे कम ब्याज की तुलना में सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) और आम नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिल सके। अगर आप एफडी में ज्यादा ब्याज ( High Interest In FD ) के लिए निवेश करने जा रहे हैं तो इन एफडी में कर सकते हैं, जिसमें निवेश ( Investment In FD ) करके आप अच्छे ब्याज का लाभ उठा सकते हैं।
Fixed Deposit Vs Special Fixed Deposit
आज हम आपको इस पोस्ट में फिक्स्ड डिपॉजिट और स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD Vs Special FD ) के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि वो कौसना बैंक है जो फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश में रिटर्न के साथ अच्छा मुनाफा दे रहा है। फिक्स्ड डिपॉजिट सुरक्षित निवेश ( Safe Investment Fixed Deposit Option ) का ऑप्शन तो है ही, लेकिन अब ये अच्छे रिटर्न ( Good Returm In FD ) का भी जरिया भी बन चुका है। कई बैंक स्पेशल एफडी ( Special FD Schemes ) भी दे रहे हैं, जिसमें ब्याज दर आम एफडी से भी ज्यादा है। इनमें से एक एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) भी है।
एचडीएफसी बैंक का स्पेशल एफडी | HDFC Bank Special FD
जानकारी के लिए बता दें कि एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) ने हायर इंटरेस्ट रेट ( Fixed Deposit Higher Interest Rate ) की पेशकश करते हुए सीमित टेन्योर के लिए दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान ( Bank FD ) लॉन्च किए हैं। दोनों एफडी पर दी जा रही ब्याज दर निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर ऑप्शन है। वहीं, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर देने की घोषणा की है।
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार स्पेशल एडिशन फिक्स्ड डिपॉजिट ( HDFC Bank Special Edition Fixed Deposit ) में 35 महीनों की अवधि के लिए 7.20% की दर से और 55 महीनों की अवधि के लिए 7.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस एफडी की खास बात यह है कि इसमें वरिष्ठ नागरिकों यानी सीनियर सिटिजन ( Senior Citizen ) को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक एफडी दरें | Fixed Deposit Interest Rate
इन एफडी स्कीम ( HDFC Fixed Deposit Sheme ) पर एचडीएफसी बैंक अब 7 से 29 दिनों के बीच की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज दर ( Fixed Deposit Interest Rate ) की पेशकश कर रहा है। 30 से 45 दिनों की एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज, जबकि 46 दिनों और छह महीने से कम समय के बीच की एफडी पर 4.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इसी तरह बैंक 6 महीने और एक दिन से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज देगा वहीं 9 महीने और एक दिन और एक साल से कम की जमा राशि के लिए 6 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
स्पेशल एफडी में होगा कितना होगा फायदा | Benefit In Special FD
HDFC Bank Special FD : इस स्कीम के तहत बैंक एक साल से 15 महीने से कम समय की फिक्स्ड डिपॉजिट्स स्कीम ( Short Term Fixed Deposits Scheme ) पर 6.60 फीसदी ब्याज दर और 15 महीने और 18 महीने से कम अवधि की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दर दे रहा है, जबकि 18 महीने से 2 साल 11 महीने से कम समय की जमा पर 7% की ब्याज दर देय होगी।
बैंक ने 35 महीने के समय के साथ एक स्पेशल एडिशन एफडी ( HDFC Specisl FD ) पेश किया है, जिसमें 7.20 फीसदी की ब्याज दर और 4 साल, 7 महीने की अवधि पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान की जा रही है। 55 महीने की इस विशेष एफडी के अलावा बैंक बाकी एफडी पर 7 फीसदी ब्याज का भुगतान करेगा।
ITR File Last Date : 31 जुलाई तक भरना होगा इनकम टैक्स, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना