अगर आप भी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो अब से पेंशनभोगियों और कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होने जा रहा है. अभी इस समय कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए ( DA Hike ) मिल रहा है. वहीं, जनवरी महीने से कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए मिलेगा. साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में पूरे 90,000 रुपये का इजाफा होने वाला है.
DA Hike
सरकार द्वारा उनके महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में वृद्धि की तैयारी की जा रही है। होली से पहले सरकार इसकी घोषणा कर सकती है। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में 3%-4% की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। हालांकि केंद्र सरकार से पहले राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया। दरअसल उनके DA में 9 फीसद की वृद्धि की गई है। जिस के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बढ़ोतरी का लाभ साढ़े चार लाख कर्मचारियों को होगा
वहीं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ( Dearness Allowance Hike ) का लाभ साढ़े चार लाख कर्मचारियों को होगा। जम्मू कश्मीर के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते ( DA Hike ) को नौ फीसद की दर से बढ़ाया गया है। छठे वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसद की वृद्धि की गई है जबकि पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे कर्मचारियों के डीए में 15 फीसद की बढ़ोतरी देखी जाएगी।
महंगाई भत्ता गणना:
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए: डीए (DA Hike ) की गणना इस प्रकार की जाती है – {(पिछले 12 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष -2001 =100) का औसत -115.76)/115.76} x 100।
- केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए, डीए की गणना — {(पिछले 3 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष -2001 =100) का औसत -126.33)/126.33} x 100 के रूप में की जाती है।
पिछले साल, सितंबर में, सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से डीए को 4% बढ़ाकर 38% कर दिया था। यह जनवरी से जून 2022 के बीच 34% की वृद्धि थी।
अगर महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) 42% किया जाता है, तो कर्मचारियों के वेतन पर महंगाई भत्ता भी बढ़ जाएगा। विशेष रूप से, एक कर्मचारी के वेतन मैट्रिक्स के स्तर के आधार पर डीए अलग होता है। आपका वेतन मैट्रिक्स जितना अधिक होगा, डीए उतना ही अधिक होगा!
90,000 रुपये बढ़ सकती है सैलरी
7th Pay Commission की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों के डीए में इजाफा होने के बाद में अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 30,000 रुपये है तो उसकी ग्रॉस सैलरी में करीब 10800 रुपये का इजाफा हो सकता है. महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) वहीं, सचिव लेवल की बात करें तो इसमें कर्मचारियों की सालाना सैलरी में 90,000 रुपये या फिर इससे भी ज्यादा का इजाफा हो सकता है.
कब-कब बढ़ता है डीए?
छह मासिक समीक्षा के बाद एसीआईपीआई नंबरों के आधार पर महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Hike ) साल में दो बार बढ़ाया जाता है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का खुलासा होली से पहले हो सकता है और होली के बाद की सैलरी बढ़ी हुई आ सकती है. महंगाई भत्ते में वृद्धि से देश के 68 लाख वरिष्ठ नागरिकों और मोटे तौर पर 47 लाख कर्मचारियों को मदद मिलेगी. वर्ष की शुरुआत में सरकार ने डीए को 3 से 4 फीसदी बढ़ाया, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो गया. तीन फीसदी वेतन वृद्धि मिलने पर महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) 41 फीसदी या फिर 42 फीसदी बढ़ जाएगा.
7th Pay Commission News : सरकार ने किया बड़ा एलान, 42% हो जाएगा DA, जानें बड़ी जानकारी