DA Hike News : केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने की तैयारी, सरकार इस दिन दे सकती है तोहफा

DA Hike News : केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने की तैयारी, सरकार इस दिन दे सकती है तोहफा : केंद्र सरकार जल्द अपने एक करोड़ कर्मचारियों  और पेशनर्स के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) में वृद्धि कर सकती है। जानकारी के मुताबिक ये बढ़ोतरी 4% तक की हो सकती है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों  का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Hike ) 38% से बढ़कर 42% हो सकता है।

DA Hike News

DA Hike News
DA,Hike News

बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों  और पेशनर्स को मिलने वाला महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Hike ) कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आधार पर तय किया जाता है। महंगाई भत्ते ( 7th Pay Commission )  सीपीआई- आईडब्लू को लेबर ब्यूरो की ओर से जारी किया जाता है। इन लोगों को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी से पहले बड़ा झटका लगा है।

इस साल मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों  के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike) में बढ़ोतरी तो होगी लेकिन ये बढ़ोतरी चार फीसदी नहीं होगी। दरअसल केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike News) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की आस लगाए बैठे थे। लेकिन दिसंबर 2022 के AICPI आंकड़े से साफ हो गए हैं कि इस बार डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी लगभग नामुमकिन है।

डीए ( DA Hike News ) में चार फीसदी की बढ़ोतरी के आसार

केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते ( 7th Pay Commission News DA Hike News ) को मौजूदा के 38% से चार% अंक बढ़ाकर 42% कर सकती है. इस उद्देश्य के लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बनी है.

श्रम ब्यूरो करता है महंगाई भत्ते ( 7th Pay Commission News ) की गणना

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते ( 7th Pay Commission News ) की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो की ओर से जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का अंग है.

4% बढ़ सकता है DA

महंगाई भत्ते ( 7th Pay Commission News DA Hike News ) ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि दिसंबर 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी, 2023 को जारी किया गया था। इसके आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23% बैठती है, लेकिन सरकार दशमलव में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance hike ) नहीं बढ़ाएगी और यह चार% बढ़कर 42% हो सकता है।उन्होंने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग अपने डीए बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करेगा और इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखेगा।

एक जनवरी से प्रभावी होगा नया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Hike )

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ( Dearness Allowance Hike ) 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी। मौजूदा समय में सभी एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स को 38% का महंगाई भत्ता ( DA Hike ) दिया जा रहा है।

सितंबर 2022 में बढ़ा था महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance hike )

पिछले साल सितंबर 2022 में सरकार की ओर से आखिरी बार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance hike ) बढ़ाया गया था कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए महंगाई भत्ता ( DA hike ) प्रदान किया जाता है। यह बढ़ोतरी एक जुलाई, 2022 से प्रभावी हुई थी। इसे साल में दो बार सरकार की ओर से बढ़ाया जाता है।

यानी महंगाई भत्ता 42 फीसदी होगा

ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दिसंबर 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी 2023 को जारी किया गया था। लेकिन सरकार डीए (DA Hike News) में दशमलव को स्वीकार नहीं करती है। ऐसे में डीए ( DA Hike News ) में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इसे 38% से बढ़ाकर 42% किया जा सकता है।

नई बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी

उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाने का प्रस्ताव (सातवां वेतन आयोग समाचार) बनाएगा. इसमें इसका राजस्व प्रभाव भी बताया जाएगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ( 7th Pay Commission News ) 1 जनवरी 2023 से लागू होगी। बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है। सरकार कर्मचारियों के बेहतर रहन-सहन के लिए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Hike ) देती है।

7th Pay Commission Latest News : केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर मिलेगी खुशखबरी कितना बढ़ेगा DA, जानें डिटेल