DA Hike News Update : फिर बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, बरसेगा पैसा जान लें कितना होगा इजाफा

DA Hike News Update : फिर बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, बरसेगा पैसा जान लें कितना होगा इजाफा : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आने वाले दिनों में सरकार महंगाई भत्ता ( Dearness allowance Hike ) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें, तो सरकार ने होली से पहले DA में इजाफे किया है. बस कोरोना काल में यह बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी. अगर ऐसा होता है कर्मचारियों का वेतन जल्‍द ही बढ़ने वाला है.अगर सरकार ये फैसला लेती है तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) से राहत मिलेगी. आपको बता दें कि अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 मार्च को मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है.

DA Hike News Update

DA Hike News Update
DA Hike News Update

केंद्र सरकार ने पिछली बार भी केंद्रीय कर्मचारियों  के महंगाई भत्ता ( Dearness allowance Hike ) में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद कर्मचारियों  का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया था. अगर सरकार की ओर से 4 फीसदी डीए (DA Hike ) में बढ़ोतरी का घोषणा किया जाता है, तो कुल 42 प्रतिशत होने के बाद कर्मचारियों के डीए  में भारी बढ़ोतरी हो जाएगी. इसे ऐसे समझा जा सकता है. अगर किसी कर्मचारी का बेसिक सैलरी 18000 रुपये है, तो 42 प्रतिशत होने के बाद कुल डीए ( DA Hike ) 7560 रुपये हो जाएगा.

4% बढ़ सकता है DA

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness allowance Hike ) बढने के ऊपर निर्भर करता है यानी जितनी महंगाई बढती है, उतना ही डीए बढ़ाया जाता है. इसके लिए इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई (CPI-IW) निकाली जाती है. अगर इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई के आंकड़े देखें तो इस बार DA लगभग 4.23% बढ़ना चाहिए. ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा बताते हैं कि सरकार दशमलव के बाद की संख्या पर ध्‍यान नहीं देती है. ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस बार DA ( DA Hike ) में 4% का इजाफा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा.

कर्मचारियों (Dearness Allowance ) बढ़कर हो सकती है 42 प्रतिशत

ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, दिसंबर, 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू ( CPI-IW ) 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी. महंगाई भत्ते ( DA Hike) में बढ़ोतरी 4.23 प्रतिशत बैठती है. लेकिन सरकार डीए (DA Hike ) में दशमलव को नहीं लेती. ऐसे में डीए  में चार प्रतिशत अंक की वृद्धि हो सकती है. इसे 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग महंगाई भत्ता ( Dearness allowance Hike ) में वृद्धि का एक प्रस्ताव बनाएगा. इसमें इसके राजस्व प्रभाव के बारे में भी बताया जाएगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा. महंगाई भत्ते में वृद्धि एक जनवरी, 2023 से लागू होगी.

लगभग 7.5 हजार रुपये होगा इजाफा

महंगाई भत्ता ( Dearness allowance Hike ) में जो भी इजाफा होता है उसे जनवरी से लागू किया जाता है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का एरियर दिया जाता है. इस तरह जनवरी और फरवरी का एरियर आपको मिलेगा. वहीं आपको बता दें कि सरकार साल में दो बार महंगाई भत्‍ते में बदलाव करती है यानी साल में जनवरी और जुलाई में बदलाव किया जाता है. अगर सरकार 4 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्‍ते  ( DA Hike) में इजाफा करती है तो जिस कर्मचारी का वेतन 18 हजार रुपये है. उसे 7560 रुपये महंगाई भत्‍ते के रुपय में म‍िलेंगे.

कितनी बढ़ेगी सैलरी

7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और पेंशनरों के महंगाई राहत भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाती है ! उदाहरण के तौर पर अगर किसी की बेसिक सैलरी 25,000 रुपये है ! तो उसे 25,000 रुपये पर 42 फीसदी डीए मिलेगा ! यानी 25,000 का 42 फीसदी डीए 10,500 रुपये डीए हो गया ! इसके आधार पर अन्य केंद्रीय कर्मचारियों का भी डीए बढ़ेगा ( DA Hike ) ! आप अपने मूल वेतन की जानकारी जुटाकर भी इसकी गणना कर सकते हैं !

यह गणना है

लेवल 1 मूल वेतन: 18000 रुपये
42% DA ( Dearness Allowance ) यानी 7560 रुपये प्रति माह
लेवल 1 मूल वेतन: 25000 रुपये
42% डीए ( DA Hike ) यानी 10500 रुपये प्रति माह

सैलरी में होगा इतना अंतर : DA Hike News Update

7वें वेतन आयोग के तहत अगर आपका मूल वेतन 18,000 रुपये है तो आपको 38 प्रतिशत मिलेगा ! 6840 महंगाई भत्ता मिलता है ! लेकिन अगर महंगाई भत्ता 42 फीसदी है ! तो यह बढ़कर ( DA Hike ) 7560 रुपये हो जाएगा ! इसी तरह अगर आपका मूल वेतन 25,000 रुपये है तो मौजूदा समय में आपको 9,500 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा ! लेकिन महंगाई भत्ता ( Dearness allowance Hike ) 42 फीसदी होने से यह बढ़कर 10,500 रुपये हो जाएगा !

Ration Card List 2023 : राशन की नई लिस्ट जारी, अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन