DA Hike News 2023 : लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, महंगाई भत्ते में होगी इतनी बढ़ोतरी

केंद्र सरकार मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को मौजूदा के 38 प्रतिशत से चार प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर सकती है. इस उद्देश्य के लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बनी है. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते ( DA Hike Latest Update ) की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है.

DA Hike News 2023

DA Hike News 2023
DA Hike News 2023

आपको बता दें कि महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance )  की कैलकुलेशन हर माह श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है. लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2022 के लिए CPI-IW 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी. 7th Pay Commission के अंतर्गत इंडस्ट्रियल सेंटर्स से लिए गए CPI-IW आंकड़ों से DA कैलकुलेट किया जाता है. महंगाई भत्ते में वृद्धि 4.23 फीसदी होती है.

डीए Calculation क्या कहता है?

ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने एंजेसी से खास बातचीत में कहा कि दिसंबर, 2022 के लिए CPI-IW 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी. 7th Pay Commission के तहत इंडस्ट्रियल सेंटर्स से लिए गए CPI-IW आंकड़ों से डीए ( DA Hike News ) कैलकुलेट किया जाता है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 प्रतिशत बैठती है. लेकिन सरकार महंगाई भत्ते ( DA Hike Latest Update ) में दशमलव को नहीं लेती. ऐसे में डीए ( DA Hike News ) में चार प्रतिशत अंक की वृद्धि हो सकती है. इसे 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया जा सकता है.

42 फीसदी डीए होने पर इतनी बढ़ेगी सैलरी

माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में वृद्धि होने पर 18000 रूपए सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को प्रति महीने 720 रूपए और 8640 रूपए सालाना सैलरी में इजाफा होगा। वही 56900 रुपए सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के डीए ( DA Hike News ) में 2276 रूपए महीना और 27312 रूपए सालाना वृद्धि देखने को मिल सकती है। वही अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 30,000 रुपये है तो उसकी ग्रॉस सैलरी में करीब 10800 रुपये का इजाफा हो सकता है और सचिव लेवल की बात करें तो इसमें कर्मचारियों की सालाना सैलरी में 90,000 रुपये या फिर इससे भी ज्यादा का इजाफा हो सकता है।

फिटमेंट फैक्टर में 3.68 फीसदी वृद्धि संभव

महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी वृद्धि के साथ फिटमेंट फैक्टर में भी 1.1 फीसदी का इजाफा हो सकता है।वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है जो कि 2016 से लागू है, इसे 2023 में बढ़ाकर 3.00 या 3.68 फीसदी किया जा सकता है। चुंकी लंबे समय से कर्मचारी इसे बढाने की मांग कर रहे है और अगले साल चुनाव भी होने है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है डीए ( DA Hike News ) कि आगामी चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा फैसला ले सकती है। इसकी घोषणा 2023-24 में की जा सकती है और नए सरकार बनने पर 2026 से इसे लागू किया जा सकता है। इससे कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये से बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी।

DA Hike News 2023 सैलरी में आएगा 95000 तक उछाल

इससे कर्मचारियों की सैलरी में ढ़ाई गुना वृद्धि होगी यानि बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर 21000 या 26000 हो जाएगी। ।इसका लाभ 53 लाख कर्मचारियों को होगा। डीए ( DA Hike News ) यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा। 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा। 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21000 X 3 = 63,000 रुपये होगी। 15,500×2.57 होने पर 39,835 रुपए वेतन होगा।

कितनी रही CPI-IW में गिरावट?

लेबर मिनिस्ट्री ने All-India CPI-IW का नया आंकड़ा जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि 88 इंडस्ट्रियल सेंटर्स के 317 बाजारों से लिए गए रिटेल डीए ( DA Hike News ) के प्राइस के आधार पर दिसंबर इंडेक्स का नंबर जारी किया गया है. एक महीने के पर्सेंटेज के आधार पर आंकड़े में 0.15 फीसदी की कमी आई है. वहीं, अगर सालाना आधार पर इसी महीने की बात करें तो गिरावट 0.24 फीसदी की रही है.

कब से लागू होगा बढ़ा हुआ डीए ( DA Hike News )?

उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग महंगाई भत्ते ( DA Hike Latest Update ) में वृद्धि का एक प्रस्ताव बनाएगा. इसमें इसके राजस्व प्रभाव के बारे में भी बताया जाएगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा. महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में वृद्धि  एक जनवरी, 2023 से लागू होगी.

PPF Scheme : पीपीएफ में निवेश कर पाएं बेहतर रिटर्न और टैक्स छूट का फायदा