DA Arrear Increase Update : 4% डीए बढ़ोतरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा होली से पहले तोहफा

केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरफ से होली 2023 से पहले डीए में बढ़ोतरी ( DA Hike ) की अच्छी खबर मिलने की संभावना है ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) दिए में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होना तय किया गया है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी हाल ही में एक मीटिंग में बैठक के दौरान मार्च के पहले हफ्ते में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है और इस मुद्दे पर बहस किया जाएगा जो “DA Arrear Increase Update 2023” केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है आईए पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि दिए में कितने परसेंट की बढ़ोतरी होगी और क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं।

DA Arrear Increase Update

DA Arrear Increase Update
DA Arrear Increase Update

वर्तमान में केंद्र कर्मचारियों की महंगाई भत्ता ( DA Hike ) 38% है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि 4% की बढ़ोतरी की जा सकती है तो डीए 38% से बढ़कर 42% तक हो जाएगा। जो केंद्रीय कर्मचारियों के जनवरी 2023 के बढ़े हुए महंगाई भत्ता( Dearness Allowance ) का भुगतान मार्च के वेतन में किया जा सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और पेंशनरो के डीआर में दो बार बढ़ोतरी की जाती है पहले जनवरी में और फिर जुलाई में। AICP की रिपोर्ट के मुताबिक जो आंकड़े दिए गए हैं अब तक के दिसंबर 2022 तक के हैं जो कि अभी नए आंकड़े के अनुसार महंगाई भत्ता ( DA Hike ) में 4% की बढ़ोतरी किया जा सकता है।

डीए बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कितना अतिरिक्त मिलेगा

यदि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 4% की महंगाई भत्ता ( DA Hike ) कर दी जाती है तो कुल डीए 42 फ़ीसदी हो जाएगा जिससे ग्रुप डी में मिलने वाला वेतन 18000 मूल वेतन के अनुसार महंगाई भत्ता ₹90720 सालाना हो जाएगा। जिससे देखा जाए कि 4 परसेंट बढ़ोतरी के अनुसार प्रति महीने ₹720 की बढ़ोतरी होगी। मौजूदा समय में 38% के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को ₹6840 महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) मासिक मिलता है। चार परसेंट बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता ₹7560 मिलेंगे।

DA Arrear Increase Update

केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Staff Da Update ) के लिए उनके दैनिक स्टाइपेंड का निर्धारण करने के लिए केवल AICPI सूचकांक का उपयोग किया जाता है. समग्र रूप से देश और 88 केंद्रों को सूचकांक में शामिल किया गया था. AICPI प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर जारी किया जाता है. दिसंबर 2022 में एआईसीपीआई के आंकड़े 132.3 थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्यूचर इंडेक्स (जनवरी 2022 के लिए) बढ़ने पर महंगाई भत्ता ( Holi Dearness Allowance Update ) 3% बढ़ जाएगा. नतीजतन, डीए ( Holi DA Hike Update ) अपने वर्तमान 38 प्रतिशत से बढ़कर 41 प्रतिशत हो जाएगा.

अगर सरकार डीए ( Holi DA Hike Update ) में 3% बढ़ोतरी की घोषणा कर इसे 41% कर दे तो कितना वेतन बढ़ेगा? आइए जानते हैं

  • अगर न्यूनतम बेसिक सेलरी 18,000 रुपये लेते हैं तो.
  •  यदि डीए ( Holi DA Hike Update ) 41% तक बढ़ा दिया जाता है = 7,380 रुपये/माह
  •  मौजूदा 38% डीए ( Holi DA Hike Update ) = 6,840 रुपये/माह
  •  वेतन में 900 रुपये प्रति माह की वृद्धि (7,380 रुपये माइनस 6,840 रुपये)
  •  वार्षिक वेतन वृद्धि 900 X 12 = 10,800 रुपये
  •  मिनिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये लेते हैं तो…
  •  यदि डीए ( Holi DA Hike Update ) 41% तक बढ़ा दिया जाता है = 23,329 रुपये/माह
  •  मौजूदा 38% डीए ( Holi DA Hike Update ) = 21,622 रुपये/माह
  • वेतन में 1,707 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी (23,329 रुपये माइनस 21,622 रुपये)
  •  वार्षिक वेतन वृद्धि 1,707 X 12 = 20,484 रुपये

DA में 4 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद

कर्मचारी संगठनों को उम्मीद है कि चार फीसद डीए ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है कि डीए 42 फीसद हो जाएगा और उसका फायदा सैलरी और पेंशन में होगा। सरकार के इस फैसले से देश के तक़रीबन 43 लाख कर्मचारी और 63 लाख पेंशनर्स धारकों को बेनिफिट मिलेगा। आमतौर पर जनवरी और जुलाई में डीए ( DA Hike ) और डीआर में बढ़ोतरी की परिपाटी रही है। लेकिन हाल के कुछ वर्षों में इसमें बदलाव देखा गया है।

DA में इजाफे से सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी

अब इसे सामान्य शब्दों में ऐसे समझ सकते हैं। अगर आप की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए हैं और आप को 38 फ़ीसदी डीए ( Dearness Allowance ) का लाभ मिल रहा तो इसका अर्थ यह है कि सालाना आपको 6840 रुपए बढ़कर मिल रहे हैं । अब यदि चार फीसद का इजाफा हो यानी डीए 38 से बढ़ाकर 42 फीसद कर दिये जाये तो सालाना 7560 यानी रुपए की वृद्धि हो जाएगी । इसका अर्थ यह है दूसरे भत्तों को छोड़कर आपकी सैलरी में अच्छी खासी डीए ( DA Hike ) बढ़ोतरी होती है।

Pradhan Mantri Awas Yojana : PM अवास योजना की लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम