CDMDF Launched क्या है CDMDF? कैसे करेगा ये क्राइसिस के वक्त काम : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने शुक्रवार को कॉर्पोरेट डेट मार्केट डिवेलपमेंट फंड ( Corporate Debt Market Development Fund ) यानी CDMDF का शुभारंभ किया, जिसका मुख्य उद्देश्य कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार ( Corporate Bond Market ) को आगे बढ़ाना है। इस फंड के जरिए क्राइसिस के दौरान इन्वेस्टमेंट-ग्रेड कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटीज ( Investment-Grade Corporate Debt Securities ) को खरीदा जाएगा। इससे कॉर्पोरेट डेट मार्केट्स में म्यूचुअल फंडों ( Mutual Funds ) और निवेशकों का भरोसा बढ़ने की उम्मीद है।
Corporate Debt Market Development Fund Launched
साथ ही सेकंडरी मार्केट में कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटीज ( Corporate Debt Securities ) की लिक्विडिटी भी बढ़ेगी। डेट मार्केट ( Data Market ) में तनाव की अवधि के दौरान, CDMDF खास डेट फंडों के लिए सपोर्ट सिस्टम के रूप में काम करेगा। जब डेट मार्केट संकट का सामना करेगा, तो उस वक्त इसका काम होगा इन्वेस्टमेंट-ग्रेड कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटिज ( Investment-Grade Corporate Debt Securities ) को खरीदना। इस पहल का मकसद बाजार में दबाव की अवधि में डेट स्कीमों को नकदी मुहैया कराना है। एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ( SBI Funds Management ) सीडीएसडीएफ ( CDMDF ) के इनवेस्टमेंट मैनेजर के रूप में काम करेगा।
CDMDF म्यूचुअल फंडों से सिक्योरिटीज खरीद सकेगा
पूरे बाजार में तनाव होने पर कॉर्पोरेट डेट मार्केट डिवेलपमेंट फंड ( CDMDF ) म्यूचुअल फंडों से सिक्योरिटीज खरीदने की विचारणा है। इस फंड का पैसा बाजार में व्यापक क्राइसिस की स्थिति में ही उपलब्ध होगा। अगर किसी एक म्यूचुअल फंड हाउस में लिक्विडिटी ( Liquidity in the Mutual Fund House ) की समस्या होती है, तो इस फंड के इस्तेमाल को इजाजत नहीं मिलेगी।
33,000 करोड़ रुपये की स्कीम
विशेषज्ञों ने बताया है कि 33,000 करोड़ रुपये की इस स्कीम में सरकार इस योजना के तहत सीडीएसडीएफ ( CDMDF ) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास निधि की ओर से उठाए गए सभी कर्जों को 100% गारंटी कवर करेगी। ये देखा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 ( FY 2021-22 ) के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट ( Corporate Bond Market ) को ज्यादा व्यापक और मजबूत बनाने का ऐलान किया था।
SEBI ने CDMDF के लिए जारी किया फ्रेमवर्क
इससे पहले कि गुरुवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( Securities and Exchange Board of India – SEBI ) ने CDMDF वित्तीय अस्थिरता विनिमय निधि ( Financial Volatility Exchange Fund ) के लिए एक नया फ्रेमवर्क जारी किया था। साथ ही, ऐसे फंड में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड के लिए निवेश गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं। जून में, SEBI ने CDMDF के गठन के लिए नियमों को अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड ( Alternative Investment Fund ) के रूप में नोटिफाई किया था, जो वित्तीय अस्थिरता के समय डेट सिक्योरिटीज की खरीद के लिए सपोर्ट सुविधा के रूप में काम करेगा।
कैसे करेगा काम?
Corporate Debt Market Development Fund : ये एक वैकल्पिक निवेश फंड ( Alternative Investment Funds ) होगा, जो तनाव के समय पर निवेश-ग्रेड कॉर्पोरेट डेट ( Investment-Grade Corporate Debt ) के लिए सपोर्ट सुविधा के रूप में काम करेगा। इस फंड को शुरू करने का मकसद वित्तीय संकट के दौरान फाइनैंशल सपोर्ट प्रदान करना है और बॉन्ड निवेशकों में विश्वास पैदा करना है।
बता दें, ये फैसला भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI ) की ओर से हाल में हुई बोर्ड बैठक में लिया गया था। बोर्ड बैठक के बाद सेबी की चेयरपर्सन माधाबी पुरी बुच द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि नैशनल क्रेडिट गांरटी ट्रस्ट कंपनी ( NCGTC ) कॉर्पोरेट डेट मार्केट डिवेलपमेंट फंड ( CDMDF ) की गारंटी होगी। साथ ही ये फंड बाजार में उतार-चढ़ाव होने पर कॉरपोरेट डेट सिक्योरिटी को खरीदने के लिए पैसा जुटा सकता है।
ITR Filing Deadline : आज है ITR भरने की आखिरी मौका, 6 करोड़ से ज्यादा फाइल हुआ ITR