Central Employees DA : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फिर आई गुड न्यूज़ 18 महीने के DA एरियर का इस दिन होगा भुगतान

केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और पेंशनभोगियों के लिए खजाने की पेटी खोलने जा रही है। जिससे करीब सवा करोड़ लोग मालामाल हो जाएंगे। सरकार अब कर्मचारियों के खाते में 18 महीने का पेंडिंग डीए एरियर ( DA Arrear Hike ) ट्रांसफर करने जा रही है। सरकार महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) में 4% की बढोतरी करने की तैयारी में है।

Central Employees DA

Central Employees DA
Central Employees DA

इससे कर्मचारियों महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को भारी लाभ मिलेगा, उच्च स्तरीय श्रेणी के कर्मचारियों को 2 लाख रुपये तक का लाभ देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही यानी जनवरी तक डीए एरियर ( DA Arrear Hike Update ) का पैसा खाते में ट्रांसफर कर देगी। हालांकि मोदी सरकार ( Modi Government ) ने अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।

Central Employees DA Hike Latest News DA : जानिए खाते में कितनी रकम आएगी

आपके घर परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आप सोच रहे होंगे कि अकाउंट में कितना पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, अलग-अलग कर्मचारियों का अलग-अलग एरियर ( Arrears ) बनता है।

श्रेणी-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर ( DA Arrear Hike ) 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बैठता है। लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाना तय माना जा रहा है।

18 Month DA Arrear Hike Updates Release

देश के करोड़ों केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप भी महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो अब से पेंशनरों और कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है | फिलहाल कर्मचारियों को 38% की दर से डीए ( DA Hike Latest News ) मिल रहा है. वहीं, जनवरी माह से कर्मचारियों को 42% की दर से डीए ( DA Arrear Hike Update ) मिलेगा | इसके साथ ही कर्मचारियों के वेतन में 90,000 रुपये की बढ़ोतरी होने जा रही है. श्रम मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है।

Dearness Allowance Hike News

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल के बाद 1 जुलाई 2020 से महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में एकमुश्त 11% की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला था। उस अवधि का बकाया महंगाई भत्ता कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया गया है। इसके बाद से केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees DA Hike ) की लगातार मांग के बावजूद पिछले साल वित्त मंत्रालय ने कहा कि फ्रीज महंगाई भत्ते के बदले एरियर ( Arrears ) का भुगतान नहीं किया जाएगा।

Central Employees DA Hike Latest News

मौजूदा समय में मोदी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को 34 से बढ़ाकर 38% कर दिया था। अब पेंशनभोगी और कर्मचारी सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार कर्मचारियों ( Central Employees DA Hike  ) की बात मान सकती है।

Central Employees DA कितने डीए बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं?

केंद्र सरकार ने सितंबर 2022 में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को 4% बढ़ाकर 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी इस बार डीए एरियर ( DA Arrear Hike ) में 4% की बढ़ोतरी मिल सकती है। दुर्भाग्य से, अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है। होली 2023 में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार के कर्मचारी बेसब्री से महंगाई भत्ते पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

इस बार डीए एरियर ( DA Arrear Hike ) और डीआर में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को मदद मिलेगी। अगर डीए की मांग को मंजूरी दे दी जाती है तो 7वें सीपीसी के तहत सरकारी कर्मचारियों का वेतन स्वत: ही बढ़ जाएगा। DA में 4% की वृद्धि मौजूदा महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को 38% से बढ़ाकर 42% कर देगी।

UP Free Tablet Yojana 2023 : ऐसे चेक करें फ्री टैबलेट पाने वालों की लिस्ट, देख अपना नाम