Bank FD Vs MSSCS कई बैंकों ने FD की ब्याज दरों में की कटौती, जानें कहां ज्यादा फायदा : हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India ), एक्सिस ( Axis ) और इंडसइंड बैंक ( IndusInd Bank ) ने फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की खबरें आई हैं। इस परिस्थिति में अगर आप एक ऐसी योजना की तलाश में हैं, जिसमें आपको आपके निवेश पर ज्यादा ब्याज प्राप्त हो सकता है, तो महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ( Mahila Samman Savings Certificate ) योजना आपके लिए उपयुक्त हो सकती है। इस योजना में सालाना 7.5% ब्याज प्रदान किया जाता है।
Bank FD Interest Rate Vs Mahila Samman Savings Certificate Scheme
निवेशकों को 2 साल के लिए 2 लाख रुपये तक का निवेश करने की अनुमति होती है। हालांकि, इस योजना के तहत केवल महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं। हम आपको इस योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं। सबसे पहले तो आप ये समझिए कि महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ( Mahila Samman Savings Certificate ) क्या होता है? ये एक वित्तीय योजना होती है जो भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वायत्तता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के तहत निवेश
इस योजना ( MSSCS ) के तहत महिलाएं नियमित अंतराल में एक निश्चित राशि का निवेश करती हैं और एक निश्चित समयक्रम में उस निवेश को वापस प्राप्त करती हैं, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो सके। इस योजना में सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ( Samman Savings Certificate ) एक तरह का निवेश होता है, जिसमें प्राप्त ब्याज राशि भी शामिल होती है। ये निवेश समय सीमा के साथ किया जाता है।
इसके आखिर में मुख्य राशि और ब्याज का योग उपभोगकर्ता को दिया जाता है। इस योजना के तहत निवेश की राशि और निवेश की अवधि नियमित अंतरालों पर निर्धारित की जाती है। इसके साथ ही ये योजना सरकारी नियमों और विधियों के तहत संचालित होती है और सुरक्षित निवेश की व्यवस्था करती है। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ( MSSCS ) महिलाओं को वित्तीय स्वायत्तता प्राप्त करने का एक सुरक्षित और सकारात्मक तरीका प्रदान करता है।
MSSCS के तहत महिलाओं को मिलते हैं ये लाभ
1. वित्तीय स्वायत्तता की बढ़ती हुई स्थिति ( Increasing Status of Financial Autonomy )
2. सुरक्षित वित्तीय भविष्य की तैयारी ( Preparing for a Secure Financial Future )
3. ब्याज की दरों पर अधिकार प्राप्ति ( Right to Interest Rates )
4. सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्ति ( Getting Benefits From Government Schemes )
इसमें मिल रहा 7.5% ब्याज
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ( Mahila Samman Savings Certificate ) में 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1,000 रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है।
2 साल से पहले भी निकाल सकेंगे पैसा
कई खास परिस्थितियों में ये खाता पहले से भी 2 साल पहले बंद किया जा सकता है। खाता को केवल 6 महीने बाद ही बंद किया जा सकता है, लेकिन ऐसा करने पर आपको 7.5% ब्याज की बजाय 5.5% ब्याज दिया जाएगा। यह ब्याज आपके प्रिंसिपल अमाउंट ( Principal Amount ) पर लगाया जाएगा। साथ ही, आप 1 साल के बाद 40% राशि निकाल सकते हैं।
बच्ची के नाम पर भी कर सकते हैं निवेश
इस महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ( Mahila Samman Savings Certificate ) के तहत महिला खुद के लिए अकाउंट खुलवा सकती हैं। इसके अलावा मामा-पिता (गार्जियन) अपनी बेटी (नाबालिग) के नाम पर भी महिला सम्मान सेविंग्स सर्टीफिकेट ( Investment In MSSCS ) में निवेश कर सकते हैं। यानी इसमें नाबालिग लड़की के नाम पर भी निवेश किया जा सकता है।
कहां और कैसे खोल सकते हैं अकाउंट
आप कई दूसरे बैंकों और प्रमाणित वित्तीय संस्थानों में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ( MSSC ) खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको इसके फॉर्म के साथ ही KYC दस्तावेज़ ( Aadhar & PAN Card ) नए खाताधारक के लिए KYC फॉर्म और Pay-In-Slip के साथ जमा राशि या चेक जमा करवाना होगा।
साथ ही इसमें 7.5% ब्याज दिया जा रहा है, जो कि फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) के मुकाबले ज्यादा है। हाल में देश का सबसे बड़ा बैंक, एसबीआई, 2 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7% ब्याज प्रदान कर रहा है। साथ ही, पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) 6.80% ब्याज दर पर वित्त प्रस्तावित कर रहा है।