खुशी से झूमें इन बैंकों के खाताधारक, 399 दिनों की एफडी पर मिल रहा ज्यादा ब्याज, पढ़ें डिटेल

खुशी से झूमें इन बैंकों के खाताधारक : अगर आप फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) कराने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपके मन में काफी सारे सवाल पनप रहे हों ! कि कौन से बैंक में एफडी करना बेहतर है और कौन सा बैंक एफडी पर अच्छा खास लाभ देगी। इसके साथ में किसमें अच्छी खासी ब्याज ( FD Interest Rates ) मिलेगी। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। दरअसल इस लेख में हम आपको 399 दिनों की एफडी कराने वाली दो बैंकों के बारे में लेकर आए हैं।

खुशी से झूमें इन बैंकों के खाताधारक

खुशी से झूमें इन बैंकों के खाताधारक
खुशी से झूमें इन बैंकों के खाताधारक

आपको बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोगों को मालामाल करने के लिए 399 दिन की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर तगड़ा रिटर्न दे रही हैं। ये दोनों ही बैंक अलग-अलग फायदे वाली स्कीम्स लेकर आई हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं कि दोनों में से किस बैंक में निवेश करना आपके लिए काफी लाभदायक सौदा हो सकता है।

BOB की 399 दिनों की Fixed Deposit स्कीम

जानकारी के लिए बता दें BOB अपनी ज्यादा ब्याज दरों की वजह से चर्चा में हैं। इस समय में बैंक अपनी तिरंगा प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है। वहीं ट्राइकलर प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट के द्वारा ग्राहकों को 399 दिनों की एफडी कराने पर 7.90 फीसदी की दर से ब्याज ( FD Interest Rates ) दिया जा रहा है। इसमें बैंक NRI, NRO, सीनियर सिटीजन आदि लोगों को फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर ज्यादा ब्याज का लाभ दे रहा है।

Union Bank of India FD Interest Rates

इसके बाद बारी आती हैं Union Bank of India की, जो कि अपनी एफडी स्कीम की जमा पर अलग-अलग ब्याज दरें ( FD Interest Rates ) प्रदान कर रही है। ये बैंक अपने ग्राहको को 399 दिनों की जमा पर तगड़ा रिटर्न दे रही है। इसमें निवेशकों को 7 फीसदी की दर से लाभ दिया जाता है। वहीं बुजुर्ग लोगों को 399 दिन की जमा पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज दिया जा सकता है। बैंक 399 दिनों की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।

IDBI Bank ने भी किया संशोधन | खुशी से झूमें इन बैंकों के खाताधारक

आईडीबीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए नई और संशोधित ब्याज दरें ( FD Interest Rates ) लागू कर दी हैं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ये दरें 15 सितंबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं। आईडीबीआई बैंक 7 दिनों से 5 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर सामान्य ग्राहकों (60 साल से कम उम्र) को 3% से 6.8% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5% से 7.3%।

Fixed Deposit Interest Rate

लंबी अवधि में फिक्स्ड डिपॉजिट अब आकर्षक हो गया है। बैंक आम ग्राहकों को भी 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज ( FD Interest Rates ) दे रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी रोकने के फैसले के बाद, बैंकों ने फिलहाल फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) ब्याज दरों में और बढ़ोतरी रोक दी है।

LIC Jeevan Labh Plan Calculator : जीवन लाभ पॉलिसी में कितने वर्ष की आयु में मिलेगा 54 का रु का फण्ड, देखे