7th Pay Commission Update : कर्मचारियों को इस दिन मिल सकती है DA Hike की गुड न्यूज, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी : केंद्र सरकार महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत पर मोदी सरकार जल्द फैसला ले सकती है. निर्णय होली 2023 के बाद किया जा सकता है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि होली से पहले केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में इजाफा करके बड़ा तोहफा दे सकती है. कर्मचारी संगठन 4 फीसदी DA/DR Hike की आस लगाए हैं. अगर ऐसा होता है तो उनका महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा.
7th Pay Commission Update
अगर सरकार होली से पहले महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी का फैसला लेती है, तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. हालांकि, सरकार की ओर से अभी DA Hike को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र होली से पहले अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा दे सकता है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा लाए गए औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर निकाला जाता है. डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) पर केंद्र सरकार जल्द ही ऐलान करेगी. यह मार्च के महीने में होली के त्योहार के बाद हो सकता है और यह जनवरी के पहले दिन से लागू होगा.
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
7 वें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) में 4 प्रतिशत की वृद्धि को ऐसे समझा जा सकता है अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अभी 1,8000 रुपये है तो 38 फीसदी मंहगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) के हिसाब से उसे 6840 रुपये डीए के रूप में मिलता है. वहीं डीए अगर 42 फीसदी हो जाता है तो महंगाई भत्ते के तौर पर कर्मचारी को 7,560 रुपये मिलेंगे. यानी उसे हर महीने 720 रुपये अधिक मिलेंगे. ऐसे में कर्मचारी को एक साल में 8,640 रुपये का फायदा होगा.
इसी तरह किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 56,000 रुपये है तो 38 फीसदी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) के हिसाब से उसे 21,280 रुपये मिलता है. जो चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 23,520 रुपये हो जाएगा. 7 वें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) यानी मैक्सिमम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के वेतन में हर महीने 2,240 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो सालाना 26,880 रुपये होगी.
लाखों कर्मचारी-पेंशनर्स को होगा फायदा
अगर सरकार होली से पहले महंगाई भत्ते बढ़ोत्तरी ( Dearness Allowance Hike ) का फैसला लेती है, तो फिर इसका फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनर्स को होगा. हालांकि, सरकार की ओर से अभी DA Hike को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र होली से पहले अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा दे सकता है.
7th Pay Commission Update में वृद्धि के बाद ये होगा कैलकुलेशन
बीते साल 2021 में केंद्र सरकार ने सितंबर महीने में केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को 34 फीसदी से 4% बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया था. अब एक बार फिर इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. 7 वें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) अगर सैलरी के हिसाब से देखें तो यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक-पे 1,8000 रुपये है, तो 38 फीसदी के हिसाब से 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता ( DA ) बनता है. वहीं अगर ये डीए 42 फीसदी हो जाता है तो कर्मचारी का डीए बढ़कर 7,560 रुपये हो जाएगा.
DA Hike को लेकर आया अपडेट
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4% का इजाफा हुआ है. 7 वें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) के तहत महंगाई के चार्ट को देखें तो जुलाई 2022 से लेकर अब तक इंडेक्स 2.6 अंक की तेजी आई है. इसमें कुल 4.40% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( DA ) 42% पर पहुंच गया है.
कैसे पता लगा कितना होगा DA Hike
केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स को मिलने वाला महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (All-India CPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है. दिसंबर 2022 के लिए CPI-IW के नंबर के आधार पर महंगाई भत्ता 42.40% होगा. लेकिन, इसे दशमलव में नहीं बढ़ाया जाता तो महंगाई भत्ता 42% तय होगा. इस नंबर के लिए श्रम ब्यूरो 88 इंडस्ट्रियल सेंटर्स के 317 बाजारों से रिटेल महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) के प्राइस पर इंडेक्स तैयार करता है.
E Shram Card Good News : ई श्रम कार्ड धारकों को अब नहीं भटकना पड़ेगा घर बैठे ऐसे चेक करें पैसा