7th Pay Commission Latest News : केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर मिलेगी खुशखबरी कितना बढ़ेगा DA, जानें डिटेल

7th Pay Commission Latest News : केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर मिलेगी खुशखबरी कितना बढ़ेगा DA, जानें डिटेल : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। उनके महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी होना लगभग तय है। सब कुछ ठीक रहा तो इस साल की पहली सौगात होली से पहले मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike 2023 ) में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल एआईसीपीआई के दिसंबर 2022 के आंकड़े आ चुके हैं। 7th Pay Commission इससे साफ है कि मार्च में उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी लगभग तय है.

7th Pay Commission Latest News

7th Pay Commission Latest News
7thPay Commission Latest News

दरअसल, महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी में श्रम मंत्रालय द्वारा जारी दिसंबर 2022 के एआईसीपीआई के आंकड़ों में नवंबर की तुलना में गिरावट आई है. एआईसीपीआई के आंकड़े जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़े थे। लेकिन एआईसीपीआई के आंकड़ों में दिसंबर में मामूली गिरावट दर्ज की गई। 7th Pay Commission नवंबर की तुलना में दिसंबर का आंकड़ा घटकर 132.3 अंक पर आ गया है। अक्टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्वाइंट पर था। जबकि सितंबर में यह 131.3, अगस्त में 130.2 और जुलाई में 129.9 थी। इसके बाद महंगाई भत्ते बढ़ोतरी ( Dearness Allowance Hike ) में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है।

कितना बढ़ेगा डीए ( How much DA will increase )

बता दें महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है. लेबर मिनिस्ट्री की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर, 2022 के लिए CPI-IW 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी. 7th Pay Commission के तहत इंडस्ट्रियल सेंटर्स से लिए गए CPI-IW आंकड़ों से DA कैलकुलेट किया जाता है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 फीसदी होती है.

1 मार्च, 2023 को कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने की संभावना है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 मार्च 2023 को होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ोतरी 2023 ( DA Hike 2023 ) पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो 31 मार्च से कर्मचारियों 7th Pay Commission को बढ़ा हुआ वेतन और पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन मिल सकती है. इतना ही नहीं, जनवरी और फरवरी महीने का पैसा डीए ( Dearness Allowance ) बकाया के साथ खाते में आएगा।

केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगा महंगाई भत्ते का तोहफा

दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance 2023 ) में बढ़ोतरी की हर छह महीने में समीक्षा की जाती है। एआईसीपीआई के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता ( DA ) साल में दो बार बढ़ाया जाता है। एक बढ़ोतरी जनवरी में और दूसरी जुलाई में होती है। हर साल की तरह साल 2023 में भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike 2023) होगी।

7th Pay DA News 2023

जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ता बढ़ोतरी ( Dearness Allowance Hike ) की घोषणा आमतौर पर होली से पहले की जाती है। अब तक के महंगाई के आंकड़ों को देखकर लगता है कि अगले साल भी 7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी (DA Hike 2023) हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की लागत मौजूदा 38% से बढ़कर 41% हो जाएगी।

एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा

गौरतलब है। कि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी (DA Hike 2023) से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को फायदा होगा. 7th Pay Commission सरकार ने साल की शुरुआत में डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया था. फिर डीए ( DA ) में 3% की बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता बढ़कर 41% हो जाएगा।

महंगाई भत्ता साल में दो बार होता है संशोधित

दरअसल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ोतरी ( Dearness Allowance Hike ) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है, 7th Pay Commission जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक दिया जाता है। आपको बता दें कि AICPI इंडेक्स केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ोतरी ( DA Hike 2023 ) को तय करने में अहम भूमिका निभाता है.

UP Bijli Bill Mafi Yojana Update 2023 : बिजली बिल माफ करेगी योगी सरकार, ऐसे करें आवेदन