7th Pay Commission Big Update : कर्मचार‍ियों के लिए खुशखबरी, इस बार डीए में होगा 27312 रुपये का बंपर इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए हाइक ( DA Hike News ) पर जल्‍द फैसला होने वाला है. जनवरी 2023 से फ‍िर से महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) बढ़ने वाला है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सरकार की तरफ से होली से पहले इस पर फैसला ले लिया जाएगा. कैब‍िनेट की 1 मार्च होने वाली बैठक में डीए हाइक  पर मंजूरी म‍िलने के आसार हैं. यद‍ि ऐसा होता है तो कर्मचार‍ियों को मार्च की सैलरी में एर‍ियर के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते ( Dearness Allowance Hike Update ) को दे द‍िया जाएगा. द‍िसंबर तक के AICPI इंडेक्‍स के आंकड़ों से साफ है क‍ि इस बार 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़ेगा.

7th Pay Commission Big Update

7th Pay Commission Big Update
7th Pay Commission Big Update

जनवरी 2023 में भी महंगाई भत्ता ( DA Hike News ) 4% बढ़ सकता है. मतलब 38% से बढ़कर DA 42% हो सकता है. AICPI आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 तक आंकड़े आ चुके हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) में 4% का इजाफा लगभग तय है. जनवरी में मिलने वाले महंगाई भत्ते के बाद आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्‍ते ( Dearness Allowance ) का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रहा है.

एक करोड़ कर्मचार‍ियों  और पेंशनर्स को होगा फायदा

4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance ) बढ़ने से कर्मचार‍ियों की सैलरी में अच्‍छा इजाफा होगा. अभी महंगाई भत्ता  38% है, ज‍िसके बढ़कर 42 प्रत‍िशत होने की उम्‍मीद है. जनवरी में होने वाले महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) के इजाफे के आधार पर नए DA का कैलकुलेशन होगा. इस बार इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. इसका फायदा केंद्र सरकार के करीब एक करोड़ कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स को होगा. जुलाई से लेकर द‍िसंबर तक AICPI इंडेक्‍स का सबसे ज्‍यादा आंकड़ा 132.5 प्‍वाइंट पर रहा है. ज‍िसके आधार पर डीए ( DA Hike News ) में 4 प्रत‍िशत का इजाफा होना तय माना जा रहा है.

90,720 रुपये हो जाएगा डीए ( DA Hike News )

फ‍िलहाल केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 38% के ह‍िसाब से डीए ( DA Hike News ) का भुगतान होता है. इसमें यद‍ि 4% का इजाफा होता है तो यह बढ़कर 42% हो जाएगा. इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा. मौजूदा महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये का इजाफा होगा.

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपये प्रत‍ि माह
3. नया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) (42%) 90,720 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपये प्रत‍ि माह
5. कितना महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Hike ) बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपये प्रत‍ि माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8,640 रुपये

7th Pay Commission Big Update  अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) (42%) 23,898 रुपये प्रत‍ि माह
3. नया महंगाई भत्ता (42%) 286,776 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) (38%) 21622 रुपये प्रत‍ि माह
5. कितना महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Hike ) बढ़ा 23898-21622= 2276 रुपये प्रत‍ि माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये

डीए में 4 फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी

फिटमेंट फैक्टर को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारी मार्च में इसे बढ़ा हुआ पा सकते हैं. कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के हवाले से पहले ही खबर आ चुकी है कि महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. यह आंकड़ा हाल के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आंकड़ों के आधार पर अपेक्षित है.

किस फॉर्मूले से बढ़ता है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ते की गणना बेसिक सैलरी पर की जाती है. महंगाई भत्ते की गणना के लिए एक फार्मूला तय है, जोकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index (CPI)) से तय होता है. महंगाई भत्ते का फीसदी = पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76. अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा. जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा कर दिया जाएगा. इससे आप अपना कैलकुलेशन कर सकते हैं. कि आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी

7th Pay Commission Big Update 6 महीने में रिवाइज होता है डीए

महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है. यह भत्ता सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को दिया जाता है. महंगाई भत्ता इसलिए दिया जाता है कि महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों को अपना जीवन-यापन करने में कोई परेशानी न हो. आमतौर पर हर 6 महीने, जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता ( DA Hike News ) में बदलाव किया जाता है.

PM Kisan Scheme 13th Installment Date : करोड़ों किसानों को होली से पहले मिला तोहफा जानें क्या है