FIR on Asit Modi : तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस दर्ज, यौन शोषण का आरोप

FIR on Asit Modi : तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर हाल ही में यौन शोषण का आरोप लगा था ! अब इस मामले में असित मोदी और दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जेनिफर मिस्त्री ( Jennifer Mistry ), जिन्होंने ‘मिसेज’ का किरदार निभाया था। शो में ‘सोढ़ी’ ने प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जेनिफर ने असित ( Asit Modi ) के साथ-साथ शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ शिकायत की थी और अब इस मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

FIR on Asit Modi

FIR on Asit Modi
FIR on Asit Modi

मुंबई पुलिस की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, पवई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) के निर्माता असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह मामला शो के कलाकार ( Jennifer Mistry ) की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत दर्ज किया गया है।

Taarak Mehta Ka Ulta Chashma

फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जेनिफर मिस्त्री ( Jennifer Mistry ) ने असित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और सोशल साइट पर एक वीडियो के जरिए अपने विचार साझा किए थे। अब एफआईआर दर्ज होने से असित पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। असित मोदी, असित मोदी के खिलाफ एफआईआर, tmkoc, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ), जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल केस, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल केस नवीनतम अपडेट, कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानीअसित मोदी ( Asit Modi ) एफआईआर के बाद मुश्किल में फंसते नजर आ रहे है।

यह है पूरा मामला

‘TMKOC’ शो पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। शो के कई कलाकार पहले ही अपनी शिकायत लेकर सामने आ चुके हैं। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ( Jennifer Mistry ) ने बताया था कि मार्च 2023 में काम के बाद जब उन्होंने घर जाने के लिए कहा तो असित ( Asit Modi ) ने उन्हें जाने से मना कर दिया। जब उन्होंने आवाज उठाने की कोशिश की तो प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकी दी। इसके बाद एक्ट्रेस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) के प्रोड्यूसर और दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। इस मामले के बाद कई कलाकारों ने अपने काम से जुड़ी परेशानियों को लेकर खुलासे किए थे।

तारक मेहता के जेठालाल और सलमान खान का है गहरा नाता, एक कमरा भी किया है शेयर