Bhojpuri Video : आधी रात को रोमांटिक हुई अक्षरा सिंह, निरहुआ के साथ किया पलंगतोड़ रोमांस

Bhojpuri Video : दिनेश लाल यादव ( Dinesh Lal Yadav Nirahua ) जिनको निरहुआ के नाम से भी जाना जाता है, वे किसी परिचय के मोहताज नहीं है ! उन्होंने भोजपुरी सिनेमा तो स्टारडम हासिल किया ही है और राजनीति में भी उनके चर्चे चरम पर हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अपनी गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं और उनके कई गानों ने करोड़ों ( Nirahua New Song ) व्यूज हासिल किए हैं।

Bhojpuri Video

Bhojpuri Video
Bhojpuri Video

इसी बीच वे अपने प्रशंसकों के समक्ष नया गीत लेकर प्रस्तुत हैं जिसमें वे भोजपुरी की लेडीस्टार अक्षरा सिंह ( Akshara Singh ) के साथ नजर आ रहे हैं! हाल ही में निरहुआ ( Nirahua New Song ) का राती के डेढ़ बजे सॉन्ग SRK म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जिसमें उनकी को-स्टार उनके साथ रोमांटिक मूड में दिख रही हैं।

Nirahua Akshara Singh Song

दिनेश लाल निरहुआ ने ‘रात डे़ढ़ बजे’ गाने को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर तैयार किया है और अक्षरा सिंह ( Akshara Singh ) पर ये फिल्माया गया है। वीडियो में अभिनेता प्यार में आने वाली मुश्किलों के बारे में बता रहे हैं। वे कहते बड़े गजब झमेला में पड़ गए…दादा ये कैसी दलदल में पड़ गईनी…अजी आओ बिहारी बचालो…इसके बाद अक्षरा उनके साथ लव मेकिंग सीन क्रिएट करते दिखती हैं। और उन्हें राती के डेढ़ बजे के रोमांटिक प्रोग्राम के बारे में बताती हैं। वीडियो रोमांस ( Nirahua Romantic Video ) से भरपूर है और इसमें दोनों स्टार की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

राती के डेढ़ बजे गाना भोजपुरी फिल्म ‘JAAN LEBU KA’ का है जिसमें अक्षरा और निरहुआ ( Akshara And Nirahua Romance ) लीड रोल में हैं. इस गाने का म्यूजिक ओम झा का है और लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। भोजपुरी ‘अल्बम निरहुआ ( Nirahua New Song ) सटल रहे’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता सांसद बनने के बाद भी फिल्मों और गानों में एक्टिव हैं।

Bhojpuri New Song Release : खेसारी लाल यादव की लाडला 2 का गाना रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल