Amrapali Nirahua Song : खुली वादियों में आम्रपाली ने हॉट ड्रेस पहन ली अंगड़ाई तो बेचैन हो गए निरहुआ

Amrapali Nirahua Song : भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri Cinema ) के हॉट कपल कहलाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav Nirahua ) और भोजपुरी जगत की मशहूर और यूट्यूब क्वीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ( Amrapali Dubey ) ने सोशल मीडिया पर कज्बा किया हुआ है ! इनके गाने को भोजपुरी दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दोनों जब भी पर्दे पर एक साथ नजर आते हैं, तो इनकी केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा देती हैं।

Amrapali Nirahua Song

Amrapali Nirahua Song
Amrapali Nirahua Song

भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri Cinema ) की इस जोड़ी को फैंस का खूब प्यार भी मिलता है। इस जोड़ी ने अपने चाहने वालों का खूब मनोरंजन भी किया है। यहीं नहीं निरहुआ और आम्रपाली ( Amrapali Dubey ) की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग भी है, तभी तो इनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की लाइन लग जाती है।

पहाड़ों में रोमांस करते आये नजर Amrapali And Nirahua

यही वजह है कि दोनों के गाने हमेशा यूट्यूब पर ट्रेंड करते ही रहते हैं। इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक पुराना गाना ‘चेहरा तोहार’ ( Chehra Tohar ) यूट्यूब पर सेरच किया जा रहा है। इस गाने में आम्रपाली बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। गाना ‘चेहरा तोहार’ में दोनों पहाड़ों में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये गाने इनकी फिल्म निरहुआ चलल लंदन ( Nirahua Chalal London ) का गाना है।

दर्शक कर रहे काफी तारीफ

इस सॉन्ग को बहुत ही सुंदर जगह फिल्माया गया है जिसकी दर्शक काफी तारीफ भी कर रहे है। इस गाने ( Bhojpuri Song ) के वीडियो में एक्ट्रेस आम्रपाली किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लग रही हैं। गाने में आम्रपाली दुबे ( Amrapali Dubey ) ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ है।

Bhojpuri Cinema

निरहुआ के चाहने वाले इस गाने को Worldwide Record Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं,जहां इस सॉन्ग वीडियो ( Amrapali Dubey Bhojpuri Song ) पर 3.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि आम्रपाली ने निरहुआ की फिल्म से ही भोजपुरी इंडस्टी ( Bhojpuri Cinema ) में कदम रखा था और उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा निरहुआ के साथ ही फिल्में की हैं।

Monalisa Romantic Video : बंद कमरे में Pawan Singh को बेड पर लेटाकर रिझाती दिखीं Monalisa, मचा बवाल