GK in Hindi General Knowledge छिपकली की पूंछ कटने के बाद फिर कैसे उग जाती है : वैसे तो छिपकली को देखते ही या उसके बारे में बात करते हुए अच्छा नहीं लगता है! अगर छिपकली ( Lizard ) किसी के घर में हो तो वो उसको भगाने के लिए कई जतन लगा देते हैं, लेकिन अगर छिपकली ( Lizard ) के बारे में जानकारी के बारे में पूछे तो कोई भी ज्यादा नहीं जानता होगा! आज हम आपको छिपकली से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आएगी! आज हम आपको छिपकली की पूंछ के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं!
छिपकली की पूंछ कटने के बाद फिर कैसे उग जाती है | यहां जानें GK In Hindi General Knowledge
ये बात सभी जानते हैं कि छिपकली (Lizard) की पूंछ कटने के बाद फिर से उग जाती हैं, लेकिन इसके पीछे क्या राज है आज हम आपको बताने जा रहे हैं! जैसा की आप सभी जानते हैं कि जब भी हमारे शरीर के किसी हिस्से में चोट लगती है तो वो चोट कुछ समय बाद खुद ही भर जाती है और ठीक हो जाती है और ये एक आम सी बात है! हर किसी के साथ ये होता है चाहे इंसान हो या जानवर, लेकिन अगर शरीर का कोई हिस्सा कट जाए तो वो वापस कैसे उग सकता है ये एक बड़ा सवाल है! वहीं छिपकली की पूंछ अगर कट जाए तो फिर से उग सकती है!
छिपकली की पूंछ कटने के बाद कैसे उगती है | General Knowledge
छिपकली (Lizard) की पूंछ का कटने के बाद फिर से उगना कोई चमत्कार नहीं होता, बल्कि वो एक पुनः प्रवर्तन की प्रक्रिया (Revival Process) होती है, जिसको पुनरजीवन भी कहा जाता है! इस प्रक्रिया में जीवों के कटे हुए अंग वापिस उग जाते हैं और ऐसा केवल छिपकली की पूंछ के साथ ही नहीं, बल्कि ऑक्टोपस, तारा मछली और फ्लैटवर्म जैसे जीवों के साथ भी देखने को मिलता है!
अब जानते हैं कि पुनरुद्भवन की इस प्रक्रिया में क्या होता है | GK In Hindi
छिपकली (Lizard) के शरीर पर चोट लगने पर खून बहने के बजाय पर Blood Clot बन जाता है और उसके बाद बहुत जल्द उसकी चोट ठीक भी होने लग जाती है! ऐसा होने से उसकी कोशिकाओं में कोई Infection नहीं होता! ब्लड क्लॉट (Blood Clot) के नीचे स्थित एपिथेलियल कोशिकाएं (Epith Cells) घाव के चारों तरफ जमा हो जाती हैं, जिससे घाव ठीक हो जाता है और घाव वाली जगह पर एक उभार बन जाता है! ये उभार पुनर जीवित कोशिकाओं (Regenerating Cells) के कारण होता है जो सक्रिय अविभेदित मीजेनकाईम कोशिकाएं (Mesenchyme Cells) होती हैं!
जीवित कोशिकाओं के बारे में जानकारी
General Knowledge : वहीं अगर पुनर जीवित कोशिकाओं (Regenerating Cells) के बारे में बात करें तो ये Cells धीरे-धीरे उसके कटे हुए अंग का निर्माण करने लगती है और इस पूरी प्रक्रिया में रिजनरेशन सेल्स (Regenerating Cells) से पूरा अंग बनने में लगभग 10 हफ्ते का समय लगता है और इस तरह छिपकली की कटी हुयी या Damaged Tail भी वापिस आ जाती है!
जैसा की आपको बताया कि इंसानी शरीर में भले ही कोई कटा हुआ अंग कटने के बाद वापिस बनाने की क्षमता नहीं रखता, लेकिन फिर भी इंसानी शरीर की कुछ ऐसी कोशिकाएं है, जिसमें रिजनरेशन (Regenerating) की क्षमता होती है जैसे Hair, Nails और Liver.
प्राकृतिक तरीके से घर पर छिपकली से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है |
GK In Hindi General Knowledge इतना ही नहीं अजीब सा लगता है, लेकिन फिर भी क्या कर सकते है घर में जब ये हमारे घर के किचन में होता है तब शायद कोई भी यह देखना नहीं चाहता, क्योंकि घर में छिपकली होती है तो यह अच्छा नहीं लगता है, लेकिन आप के साथ ये होता होगा बार-बार कि जब भी घर में छिपकली देखते हैं तो उसको भगाने के तरीकों के बारे में सोचते हैं ! वैसे घर में छिपकली का दिखा जाना एक सामान्य-सी बात है ! लगभग हर घर में छिपकली मिल जाएंगी और ये बहुत ही परेशान करते है ! छिपकली एक ऐसा जीव हैं जो जीव-जंतुओं और इंसान को प्रकृति का एक अहम हिस्सा माना गया है !
यह भी जानें :- फेवीक्विक खुद की पैकिंग में क्यों नहीं चिपकता | यहां जानें GK In Hindi