धरती पर करोड़ों साल पहले डायनासोर का अंत कैसे हुआ : यहां जानें GK In Hindi General Knowledge

How Dinosaurs Ended On Earth Millions Of Years Ago GK In Hindi : आज से करोड़ों साल पहले धरती पर राज करने वाले विशालयकाय डायनासोर का अंत कैसे हुआ, वैज्ञानिक इसकी तह तक पहुंच गए हैं। हाल ही में मैक्सिको की खाड़ी में एक क्रेटर की मिली एस्टेरॉयड की धूल से पता चला है कि इस महाविशालकाय अंतरिक्ष की चट्टान ने 6.6 करोड़ साल पहले डायनासोर और धरती पर 75 प्रतिशत जीवन को नष्ट कर दिया था।

How Dinosaurs Ended On Earth Millions Of Years Ago GK In Hindi

How Dinosaurs Ended On Earth Millions Of Years Ago GK In Hindi
GK In Hindi How Dinosaurs Ended On Earth Millions Of Years Ago

आज से करोड़ों साल पहले इस धरती पर सबसे विशालकाय जीव डायनासोर का राज हुआ करता था। जब वे झुंड में चलते थे तो धरती पर तूफान मच जाता था। इन महान जीवों का अंत (extinction of dinosaurs) भी काफी दुखदायी रहा। बताया जाता है कि, 6.6 करोड़ वर्ष पहले पृथ्वी से उल्का पिंड के टकराने की वजह से डायनासोर का अस्तिव समाप्त हो गया था। इन महान जीवों को लेकर वैज्ञानिक आज भी शोध में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच एक बेहद चौंकाने वाला अध्ययन सामने आया है। यह अध्ययन चीन में डायनासोर के मिले अंडो के अवशेषों पर किया गया है। GK In Hindi

डायनासोर को लेकर कहानियां How Dinosaurs Ended On Earth Millions Of Years Ago GK In Hindi

अगर आप किताब या इंटरनेट के माध्यम से डायनासोर के बारे में जानेंगे तो आपको इनसे जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त होंगी। डायनासोर से जुड़ी कुछ असली कई मनगढ़ंत कहानियां आपको पढ़ने को मिलेंगी। धरती के इन विशालकाय जीवों को लेकर कई हॉलीवुड की फिल्में भी आपने देखी होंगी। आप कल्पना कर सकते हैं कि, आज से करोड़ों वर्षों पहले हमारी धरती पर कितने ताकतवर जीव रहा करते थे। आज वे जीव धरती पर नहीं हैं। उनके जीवाश्म अंडे, हड्डियां हमें धरती के भीतर या किसी घने जंगलों में अभी भी मिलते रहते हैं जो वैज्ञानिकों के लिए एक अध्ययन का विषय है। शोधकर्ता हमें समय-समय पर इन जीवाश्मों की सहायता से हमें डायनासोर से जुड़े तथ्यों के रहस्यों का उजागर करते हैं।

ऐसे खत्म हुए थे डायनासोर General Knowledge

टेक्‍सास यूनिवर्सिटी (University Of Texas) के रिसर्चर्स ने बताया कि इस क्रेटर (Crater) में मिले एस्टेरॉयड (Asteroid) की धूल ने खोज में साबित कर दिया है कि करोड़ों साल पहले डायनासोर (Dinosaur) एक बड़े एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की वजह से मारे गए थे. इस तरह से रहस्य से पर्दा उठ गया.

क्रेटर में मिला इरिडियम

इस स्टडी के मुताबिक, धूल ने डायनासोर (Dinosaur) के खात्‍मे के रहस्य को खत्म कर दिया है. रिसर्च में शामिल प्रोफेसर स्‍टीवन गोडेरिस (Steven Goderis) ने बताया कि चट्टानों के अंदर बड़ी मात्रा में इरिडियम (Iridium) है जो पृथ्‍वी (Earth) पर मिलना बहुत दुर्लभ है लेकिन ये कुछ एस्‍टेरॉयड (Asteroid) के अंदर पाया जाता है. General Knowledge

How Dinosaurs Ended On Earth Millions Of Years Ago

रिसर्चर्स को ऐसे प्रमाण मिले हैं कि जिनसे पता चलता है कि एस्‍टेरॉयड (Asteroid) के गिरने जैसी किसी घटना से पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत हुई होगी. गौरतलब है कि इस Asteroid के धरती पर गिरने से Chicxulub नाम का क्रेटर हुआ था. इतना ही नहीं इससे पृथ्वी पर जीवन शुरू होने से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं.

विलुप्त होने से पहले खत्म होने की कगार पर थे डायनासोर

चीन में हाल फिलहाल में डायनासोर के अंडों के अवशेषों पर एक अध्ययन किया गया है। इस चौंकाने वाले स्टडी में यह पता चला है कि, डायनासोर की प्रजातियां विविध नहीं थीं। डायनासोर धरती से खत्म होने से पहले ही विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके थे। शोधकर्ताओं ने इसके पीछे जलवायु परिवर्तन और ज्वालामुखी विस्फोटों को जिम्मेदार ठहराया है। लगातार होते जलवायु परिवर्तन, भारत में डेक्कन ट्रैप की वजह से बड़े पैमाने पर ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से पृथ्वी का इकोसिस्टम ( Ecosystem-पारिस्थितिकी तंत्र) डायनासोर जैसे महान जीवों के लिए रहने के लायक नहीं बचा था। GK In Hindi

महिलाओं के बारे में रोचक जानकारी Interesting Fact about women GK In Hindi