Great Wall of China Facts : ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को क्यों कहा जाता है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान | GK In Hindi

General Knowledge Great Wall of China Facts ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को क्यों कहा जाता है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान : दुनिया में ऐसा शायद ही कोई इंसान होगा, जो चीन की सबसे बड़ी दीवार के बारे में न जानता हो। पूरी दुनिया से लोग चीन की इस दीवार को देखने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि ये दीवार अंतरिक्ष से भी नजर आती है। इस दीवार को अंग्रेजी में ‘ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’ ( Great Wall Of China ) के नाम से जाना जाता है, जिसको दुनिया के सातवां अजूबों भी कहा जाता है। इस दीवार की खासियत ये है कि ये दुनिया की सबसे लंबी दीवार ( Great Wall Of China GK In Hindi ) है। इस दीवार के निर्माण की कहानी कुछ सैकड़ों साल पुरानी है।

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से जुड़े तथ्य | GK In Hindi 

General Knowledge Great Wall of China Facts
General Knowledge Great Wall of China Facts

कहा जाता है कि इस दीवार को चीन के पहले सम्राट हुआंग की शी ( First Emperor of China Huang Ke Xi ) ने बनवाया था, लेकिन उन्होंने इसे बनाने में सफलता नहीं पाई थी। इसके बाद इसे बनाने का काम ईसा पूर्व के पांचवीं शताब्दी में शुरू हुआ, जो 16वीं शताब्दी तक चला। इसका निर्माण एक नहीं बल्कि चीन के कई राजाओं ने अलग-अलग समय में करवाया। इस दीवार को ‘दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान’ ( Great Wall Of China Called World’s Largest Cemetery ) भी कहा जाता है, क्योंकि इसका निर्माण करने में कई लाखों श्रमिकों को जीवन की ख़ातिर परिश्रम करना पड़ा था।

दीवार की लंबाई 8,850 किलोमीटर है | GK IN HINDI

इस दीवार ( General Knowledge Great Wall of China Facts ) का दर्शन करने वाले लोग इसकी महानता और शानदार रचनात्मकता की प्रशंसा करते हैं। इस दीवार की लंबाई कितनी है। इस मामले में थोड़ा विवाद है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2009 में एक सर्वेक्षण में दीवार की लंबाई 8,850 किलोमीटर ( Great Wall of China Length ) बताई गई थी, लेकिन साल 2012 में चीन में ही किए गए एक राजकीय सर्वेक्षण में ये बात गलत साबित हो गई। उस सर्वेक्षण में बताया गया कि चीन की दीवार की कुल लंबाई 21,196 किलोमीटर है।

इस दिवार को चंगेज खान ने तोड़ा था | General Knowledge

वहीं, इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट चीन के प्रमुख समाचार पत्रिका शिन्हुआ में भी प्रकाशित हुई थी। कहा जाता है कि इस दीवार का निर्माण दुश्मनों से चीन की रक्षा करने के लिए किया गया था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका था। 1211 ईसवी में मंगोल शासक चंगेज खान ( Mongol ruler Genghis Khan ) ने एक जगह से दीवार को तोड़ दिया था और उसे पार कर चीन पर हमला कर दिया था। चीन में इस दीवार को ‘वान ली चैंग चेंग’ ( Wan Lee Chang Cheng ) के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि इस दीवार की चौड़ाई इतनी है कि इस पर एक साथ पांच घोड़े या 10 पैदल सैनिक चल सकते हैं।

दिवार को 20 लाख मजदूर ने बनाया था

Great Wall of China Facts : बता दें कि इस दीवार को यूनेस्को द्वारा दुनिया धरोहर घोषित किया गया है। चीन की बड़ी दीवार से जुड़ी कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं। कहा जाता है कि इस विशाल दीवार के निर्माण काम में करीब 20 लाख मजदूर लगे थे। इसमें से करीब 10 लाख लोगों ने इसे बनाने में ही अपनी जान गंवा दी थी। ऐसे में मरे हुए लोगों को दीवार ( Interesting Facts About Great Wall Of China ) के नीचे ही दफना दिया गया था। यही वजह है कि चीन की इस महान और विशाल दीवार को दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान भी कहा जाता है। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो कोई नहीं जानता। इसलिए यह एक रहस्य ही बनकर रह गया है।

Travel Without Passport : इन देशों में बिना पासपोर्ट घूम सकते हैं भारतीय | GK In Hindi