TMKOC के जेठालाल दिलीप जोशी का छलका दर्द, बोले याद आती है दया

TMKOC के जेठालाल दिलीप जोशी का छलका दर्द : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) लगातार खबरों में रहता है और अक्सर सुर्खियों में रहता है ! हाल ही में पूरी गोकुलधाम सोसायटी डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर पहुंची और खूब धमाल मचाया। हाल ही में इसमें नए टप्पू की एंट्री हुई है। अभिनेता नीतीश भलूनी ने राज अनादत की जगह ली है। अब उन्होंने मीडिया से बातचीत की है। उनके ऑनस्क्रीन पिता दिलीप जोशी ( Dilip Joshi ) ने उनका परिचय कराया। साथ ही दयाबेन के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया है कि वह उन्हें कितना मिस कर रहे हैं।

TMKOC के जेठालाल दिलीप जोशी का छलका दर्द

TMKOC के जेठालाल दिलीप जोशी का छलका दर्द
TMKOC के जेठालाल दिलीप जोशी का छलका दर्द

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) के दिलीप जोशी और नीतीश की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पत्रकारों ने दिलीप जोशी ( Dilip Joshi ) से दयाबेन को लेकर सवाल पूछा. यह पूछे जाने पर कि वह शो में कब वापसी कर रही हैं। इस पर एक्टर ने जवाब दिया- ‘ये मेकर्स पर निर्भर करता है। वे तय करेंगे कि वे इसकी जगह किसी नये को लाना चाहते हैं या नहीं। एक अभिनेता के तौर पर मुझे दया का किरदार याद है।

Taarak Mehta Ka Ulta Chashma Show

काफी समय तक आप सभी ने दया और दिलीप जोशी ( Dilip Joshi ) के मजेदार सीन्स का मजा लिया है। जब से दिशा जी गई हैं, वह हिस्सा, वह एंगल, वह मजेदार हिस्सा गायब है। दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री गायब है। लोग भी यही कह रहे हैं। आइए देखें, मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूं।’ असित भाई हमेशा सकारात्मक रहते हैं। तो आप कभी नहीं जानते कि क्या होगा। कल किसने देखा।

तारक मेहता के नए टप्पू की हुई तारीफ

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) में शामिल हुए नीतीश ने बताया कि वह दिलीप जोशी के साथ काम करने को लेकर कितने उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि दिलीप जोशी ( Dilip Joshi ) जी किरदार में रहना और किरदार में जीना जानते हैं। यह अगले अलग लेवल का किरदार है।

TMKOC के जेठालाल दिलीप जोशी का छलका दर्द

जब सर का सीन चल रहा हो। इसलिए मैं कैमरे पर बैठता हूं और देखता हूं कि वह कैसे जेठालाल के व्यक्तित्व को तेजी से कैद करता है। फिर दिलीप जोशी ( Dilip Joshi ) कहते हैं. यह टप्पू के बारे में और अधिक जानने का समय है। मेरी तारीफ मत करो और उस किरदार के बारे में बात मत करो।

दयाबेन की जगह पांच साल से खाली है

‘TMKOC’ में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी 2017 से गायब हैं। दिलीप जोशी ( Dilip Joshi ) का कहना है उन्हें शो छोड़े हुए लगभग पांच साल हो गए हैं लेकिन अब तक मेकर्स इस कमी को पूरा नहीं कर पाए हैं। बीच में खबर आई कि वह लौट रहे हैं। लेकिन न तो उन्हें लाया गया और न ही उनकी जगह किसी दूसरे कलाकार को लाया गया। ऑडिशन के बाद भी नई दयाबेन की एंट्री नहीं हुई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) ऐसे में जेठालाल की याद आना स्वाभाविक है।

दयाबेन से लेकर बबिता जी तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये किरदार, नहीं पहचान पाएंगे आप