TMKOC Cast Then and Now : आइए आपको दिखाते हैं फैंस तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के वो पांच किरदार जो 15 साल में पूरी तरह बदल गए हैं और उनका अंदाज बदला हुआ नजर आता है !
TMKOC Cast Then and Now
शुरुआत करते हैं फैंस तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो के लीड एक्टर से जो कि जेठालाल हैं और दिलीप जोशी इस किरदार को 15 सालों से निभा रहे हैं और इन 15 सालों में उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है। इतना ही नहीं उनके बोलने के अंदाज से लेकर इशारों तक में बदलाव देखा गया है। समय के साथ किरदार में गंभीरता लाने की कोशिश की गई है।
दयाबेन का पूरा ट्रांसफॉर्मेशन | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
दिशा वकानी भी इस तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो का अहम हिस्सा हैं, जो भले ही कई सालों से शो में नजर नहीं आ रही हों, लेकिन दयाबेन का किरदार उनसे कभी अलग नहीं हो सकता। तब से अब तक उनका लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है। उनके तब के रील और आज के रियल लुक में जमीन-आसमान का अंतर है।
कितने बदल गए सोसायटी के सेक्रेटरी | TMKOC Show
वहीं गोकुलधाम सोसाइटी के इकलौते सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े की ये तस्वीर देखकर आप भी हैरान हो गए होंगे। भाई, भ्रमित होना स्वाभाविक है। क्योंकि यही वो लोग हैं जिनमें सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। मंदार चंदवादकर 2008 से इस शो से जुड़े हुए हैं। भले ही उनका लुक बदल गया हो, लेकिन किरदार अब भी वही है।
15 साल में बबीता जी का अंदाज बदल गया : TMKOC Cast Then and Now
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) में बबीता जी को देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल है कि क्या ये वही बबीता जी हैं। इन 15 सालों में मुनमुन दत्ता का पूरा ट्रांसफॉर्मेशन हो गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। हालांकि यह कहा जा सकता है कि वह पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं।
कोमल भाभी बदली हुई लग रही हैं | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
कोमल भाभी भी काफी हद तक बदली हुई दिखती हैं। 15 सालों में उनका लुक भी बदल गया है और इस किरदार को निभाने का अंदाज भी। सालों से फैंस तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के शो में इस किरदार को निभा रही एक्ट्रेस आज इस किरदार को खुद में समाहित कर चुकी हैं।
Popatlal Struggle Story : चॉल में बिता बचपन, पैसों की थी तंगी, सेल्समैन का काम कर किया गुजारा