Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) अपनी कहानी के लिए बहुत लोकप्रिय है ! शो के हर कलाकार की अपनी एक खास जगह है। जेठालाल से लेकर आत्माराम भिड़े तक हर किरदार फैंस के दिलों में मौजूद है। शो में चंपकलाल का किरदार भी काफी लोकप्रिय है। इस भूमिका को अभिनेता अमित भट्ट ( Amit Bhatt ) निभाते हैं। अमित भट्ट शुरू से ही शो से जुड़े रहे हैं। वह शो में जेठालाल के पिता की भूमिका में हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
लेकिन क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) शो में एक बार अमित भट्ट के जुड़वां बच्चे भी नजर आ चुके हैं। शो के एक एपिसोड में दिखाया गया था कि दो जुड़वा बच्चे जेठालाल को बुलाते हैं। जेठालाल से बात करें तो उनका रोल मजेदार था। वह टप्पू के दोस्त के रोल में थे। उस वक्त दोनों बहुत छोटे थे। हालाँकि, अब अमित भट्ट ( Amit Bhatt ) के बेटे काफी बड़े हो गए हैं। इनके नाम देव भट्ट और दीप भट्ट हैं। देव और दीप दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो भी बनाते हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा | TMKOC Show
शो की बात करें तो इन दिनों दयाबेन को लेकर खबरें तेज हैं। मेकर्स ने कहा कि दयाबेन जल्द ही शो में वापसी करेंगी। गौरतलब है कि दिशा वकानी ( Disha Vakani ) शो में दयाबेन का किरदार निभा रही थीं। हालांकि, वह 5 साल पहले मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापस नहीं लौटीं। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) शो में दया के किरदार में दिशा वकानी नजर आएंगी या कोई और एक्ट्रेस, इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
TMKOC Munmun Dutta : तारक मेहता की बबिता जी ने खरीदा नया आशियाना शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें