Karisma Kapoor Raveena Tandon Controversy : इस एक्टर को लेकर हुआ था करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच विवाद

Karisma Kapoor Raveena Tandon Controversy इस एक्टर को लेकर हुआ था करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच विवाद : आपने कई बार बॉलीवुड इंडस्ट्री की कैट फाइट के बारे में सुना ही होगा, जिसका मतलब होता है दो एक्ट्रेस के बीच कॉल्ड वॉर। अक्सर ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ( Bollywood Actress ) के बीच किसी न किसी बात को लेकर कोल्ड वॉर देखने को मिलती है। हालांकि, ऐसे सवालों को लेकर एक्ट्रेसेस हमेशा पर्दा डाल देती हैं, जिससे उनके करियर और प्रोफाइल पर कोई गलत असन न पड़ा। आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी ही दो बड़ी एक्ट्रेसेस के बीच झगड़े के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर को लेकर हो गया था।

Raveena Tandon Karisma Kapoor Controversy

Karisma Kapoor Raveena Tandon Controversy
Karisma Kapoor Raveena Tandon Controversy

अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस विवाद की जानकारी खुद उसी एक्ट्रेस ने दी थी, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आज हम आपको 90 दशक की फेमस और बड़ी एक्ट्रेस रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) और करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor ) के बीच पंपे विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं। दोनों ही एक्ट्रेसेस की गिनती 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में की जाती है। दोनों ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर फिल्में दी हैं।

एक एक्टर को लेकर दोनों एक्ट्रेसेस के बीच हुआ था विवाद

इतना ही हीं इन दोनों एक साथ कई फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच एक बड़े स्टार को लेकर खूब झगड़ा हुआ था, जिसकी हर तरफ खुब चर्चा हुई थी। बताया जाता है कि दोनों के बीच ये झगड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस अजय देवगन ( Ajay Devgn ) को लेकर हुआ था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ( Karisma Kapoor Raveena Tandon Controversy ) ने बताया कि अब करिश्मा कपूर के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं? चलिए आपको बताते हैं आखिर क्यों हुआ था इन दोनों के बीच झगड़ा।

रवीना ने बताया कैसा है करिश्मा के साथ उनका रिश्ता

हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) से पूछा गया कि 90 के दशक की ऐसी कौन सी एक्ट्रेसेस हैं, जो आज भी उनकी दोस्त हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए रवीना बताती हैं ‘जूही चावला ( Juhi Chawla ), माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ), शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shett ), काजोल ( Kajol ), रानी मुखर्जी ( Rani Mukerji ), मनीषा कोइराला ( Manisha Koirala ) और नीलम ( Neelam ) उनकी बेहद अच्छी दोस्त हैं।

साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘हम जब भी मिलते हैं तो बहुत एक्साइटमेंट के साथ मिलते हैं और कई बार हम एक साथ पार्टी भी करते हैं। यहां तक ​​कि उन दिनों में भी हम ये सब करते थे’। साथ ही उन्होंने बताया कि ‘उर्मिला मातोंडकर ( Urmila Matondkar ) और मैं होली की पार्टियों में साथ-साथ जाया करते थे’। वहीं जब रवीना से पूछा गया कि ‘करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor ) के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं?’। इस सवाल का जवाब देते हुए रवीना कहती हैं कि ‘हम पब्लिकली मिलते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका एक सेट सर्कल है’।

क्यों हुआ था दोनों के बीच झगड़ा? ( Karisma Kapoor Raveena Tandon )

बता दें कि 90 के दशक में रवीना टंडन और अजय देवगन के अफेयर ( Raveena Tandon and Ajay Devgan Affair ) की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन जल्द ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। बताया जाता है कि रवीना से ब्रेकअप के बाद अजय देवगन ने करिश्मा कपूर को डेट ( Karisma Kapoor and Ajay Devgan Affair ) करना शुरू कर दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने कहा भी था कि’मैं एक्ट्रेस का नाम नहीं लूंगी, लेकिन वो इनसिक्योर थी। उसने मुझे कई फिल्मों से निकलवा दिया था। मुझे उसके साथ एक फिल्म करनी थी, क्योंकि उनके डायरेक्टर और एक्टर के साथ अच्छे टर्म हैं।

इसलिए वे ये सब कर पाईं, लेकिन मैं इस तरह के खेल नहीं खेलती हूं’। हालांकि, तब इस बात को सभी समझ पा रहे थे कि ये बात उन्होंने करिश्मा कपूरी को लेकर कही है। वहीं इन दोनों एक्ट्रेस को डेट करने के बाच अजय देवगन ने साल 1999 में एक्ट्रेस काजोल ( Kajol ) से शादी कर ली थी, जिनको उन्होंने फिल्म ‘इश्क’ ( Ishq ) के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों के दो बच्चे हैं।

Rakhi Sawant : राखी सावंत के एक्स-हसबैंड रितेश बोले- वो बहुत मासूस है