Case Filed Against Rana Daggubati : बाहुबली फेम राणा दुग्गुबाती और पिता के खिलाफ केस दर्ज

Case Filed Against Rana Daggubati बाहुबली फेम राणा दुग्गुबाती और पिता के खिलाफ केस दर्ज : साउथ सुपरस्टार प्रभास ( Prabhas ) के साथ वर्ल्ड फेमस और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ ( Baahubali ) में भल्लालदेव के किरदार में नजर आने वाले जाने-माने एक्टर और राणा दग्गुबाती ( Baahubali Fame Rana Daggubati ) अपने अभिनय और शांत स्वभाव को लेकर काफी जाने और पसंद किए जाते हैं। उन्होंने साथ से लेकर कई हिंदी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोह मनवाया है। साथ ही वो अपनी फिटनेस को लेकर अपने फैंस के बीच का छाए रहते हैं, लेकिन इसी बीच उनको लेकर एक बड़ी और चौंका देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसको सुनने के बाद उनके फैंस को हैरानी होगी।

FIR Against Rana Daggubati

Case Filed Against Rana Daggubati
Case Filed Against Rana Daggubati

दरअसल, सामने आ रही खबरों की माने तो राणा एक बड़ी कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके साथ-साथ उनके पिता सुरेश बाबू ( Suresh Babu ) का नाम भी इस पेंच में फंसता नजर आ रहा है। दरअसल, राणा दग्गुबाती ( Rana Daggubati ) और उनके पिता पर धमकाकर जमीन हथियाने का आरोप लगा है। ये मामला हैदराबाद से सामने आया है। जहां के रहने वाले प्रमोद कुमार ( Pramod Kumar ) नाम के शख्स ने एक्टर राणा और उनके पिता पर धमकाकर जमीन हथियाने का आरोप लगाते गुए केस दर्ज करवाया है। मामले में जल्द ही राणा दग्गुबती को इस मामले में नोटिस जारी किए जाने की जानकारी भी आ रही है।

क्या है पूरा मामला?

सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2014 में हैदराबाद की फिल्म सिटी के नजदीक अपनी जमीन को राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ( Rana Daggubati And Father Suresh Babu ) ने एक प्रमोद कुमार नाम के कारोबारी को होटल के लिए पट्टे पर दिया था। कथित तौर पर राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने अपनी वो जमीन बेचने का फैसला किया और उन्होंने जमीन खाली करने के लिए प्रमोद कुमार को 5 करोड़ रुपये भी दिए। इसके बाद जमीन खाली करने से प्रमोद के मना कर दिया, जिसपर उसके खिलाफ जमीन खाली न करने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया। अब प्रमोद ने भी एक्टर और उनके पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

क्या लिखा है शिकायत में?

प्रमोद कुमार ने राणा दुग्गुबाती और पिता के खिलाफ केस दर्ज ( FIR Against Rana Daggubati And Father Suresh Babu ) करवाते हुए कहा है कि ‘राणा या उनके पिता सुरेश बाबू की ओर से उन्हें कोई 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए हैं। बल्कि राणा और सुरेश बाबू ने उन्हें धमकी देकर जमीन खाली करवाई है’। इसलिए जमीन हड़पने के मामले को लेकर प्रमोद ने दोनों के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है। मामले में हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ( Nampally Courts of Hyderabad ) ने राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू समेत बाकी और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही बताया जा रहा है कि कोर्ट जल्द ही सभी को समन जारी करेगा।

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे राणा

वहीं अगर साउथ सुपरस्टार राणा दुग्गुबाती ( South Actor Rana Daggubati ) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ ( Hathi Mere Sathi ) में देखा गया था। इसके बाद अब राणा जल्द ही नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ ( Netflix Series Rana Naidu ) में नजर आने वाले हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ( Crime Thriller Web Series ) है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है।

इतना ही नहीं सीरीज के ट्रेलर को काफी पसंद भी किया गया है। वहीं फैंस अब इसके रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, जो अगले साल 31 मार्च 2023 को रिलीज होगा। इस सीरीज का पहला सीजन सितंबर साल 2021 में रिलीज किया गया था। इस सीजन में पिछले सीजन के आगे की काहनी को दिखाया जाएगा। बता दें कि राणा एक सफल एक्टर के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर ( Actor Producer Rana Daggubati ) भी हैं।

Karisma Kapoor Raveena Tandon Controversy : इस एक्टर को लेकर हुआ था करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच विवाद