बावरी की गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स में हो गई एंट्री पक्की, जेठालाल का बिगड़ा खेल

बावरी की गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स में हो गई एंट्री पक्की : तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) में जेठालाल की कुंडली तो आप जानते ही हैं ! वे करना कुछ चाहते हैं और हो कुछ और जाता है। लेकिन इस बार बावरी ( Bawri ) के मामले में ऐसा लग रहा है कि एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई है, यानी कि चाहे कुछ भी हो, उन्हें नुकसान होने वाला है। पेमेंट के मामले में उसने ऐसी शर्त रखी है कि जीत भी जाए तो हार उसकी ही होगी।

बावरी की गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स में हो गई एंट्री पक्की

बावरी की गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स में हो गई एंट्री पक्की
बावरी की गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स में हो गई एंट्री पक्की

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) में अब आप जान गए हैं कि जेठालाल का बावरी से किस तरह का रिश्ता है। उन्हें बावरी को इलेक्ट्रॉनिक्स में दबा हुआ देखना पसंद नहीं है। यही वजह है कि वह हमेशा बाघा और बावरी ( Bawri ) को इसके लिए डांटते रहते हैं, लेकिन अब लगता है कि जेठालाल की दुकान में बावरी की परमानेंट एंट्री होने वाली है। जी हां…और बावरी को ये मौका खुद जेठालाल ने ही दिया है।

जेठालाल ने Bawri से शर्त लगा ली

हुआ यह कि गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के धनराज सेठ पर 6 लाख रुपये बकाया हैं, जिसे वह चुकाने में आनाकानी कर रहे हैं, लेकिन बावरी ( Bawri ) का कहना है कि वह पैसे वापस ला सकती हैं। ऐसे में जेठालाल ने एक दांव चला है। यानी अगर बावरी पेमेंट लेकर आएगा तो वह उसे दुकान का मैनेजर बना देगा। मौका देखकर बावरी ने भी चुनौती स्वीकार कर ली और अब बाघा और नट्टू काका चाहते हैं कि बावरी चुनौती जीतें ताकि कोई अन्य मैनेजर उनका उत्तराधिकारी न बन सके।

क्या बावरी पेमेंट ला पाएगी | TMKOC Show

अब सवाल ये है कि क्या बावरी इतना मुश्किल काम पूरा कर पाएंगी। वैसे वह बावरी ( Bawri ) से कहती है कि वह ऐसा करने के बाद ही मरेगी। अगर उन्होंने वादा किया है तो उसे निभाकर ही दम लेंगी और वैसा ही हुआ। आख़िरकार वावरी ने एक ही दिन में धनराज सेठ से बकाया वसूल लिया और अब गडा इलेक्ट्रॉनिक्स के नए मैनेजर बन गए हैं।अब यह जानकर बाघा बहुत खुश है लेकिन जेठालाल के लिए फायदे का सौदा होने के बावजूद यह सौदा घाटे तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) का साबित हुआ।

तारक मेहता के जेठालाल और सलमान खान का है गहरा नाता, एक कमरा भी किया है शेयर