Atmaram Bhide : पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) पिछले 14 सालों से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है ! इस शो के हर किरदार से लोग परिचित हैं और हर कोई उन्हें अपना ही लगता है। चाहे वो जेठालाल हों या दया बेन या माधवी भाभी या फिर गोकुलधन के एकमात्र सचिव आत्माराम भिड़े ( Atmaram Bhide )।
Atmaram Bhide
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर को उनके असली नाम से बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदार शो में अपना नाम बदलने की सोच रहे हैं। जी हां, आत्माराम भिड़े ( Atmaram Bhide ) ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ ऐसा ही इशारा किया है।
Atmaram Bhide ने अपना नाम बदल लिया
टीवी के आत्माराम भिड़े ( Atmaram ) यानी मंदार चंदवादकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में मंदार भूरे रंग की बिल्ली को गोद में लेकर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए मंदार ने ‘CATmaram’ लिखा है। शो में मंदार अपना नाम आत्माराम से बदलकर कटमाराम रख रहे हैं।
Taarak Mehta Ka Ulta Chashma में मास्टर भिड़े काफी लोकप्रिय हैं
आपको बता दें कि मंदार TMKOC से पहले थिएटर कर चुके हैं। हालांकि, इस शो ने आत्माराम भिड़े ( Atmaram Bhide ) को असली पहचान दिलाई और आज वह घर-घर में जाने जाते हैं। शो में उनका किरदार इतना लोकप्रिय है कि असल जिंदगी में भी लोग उन्हें मास्टर भिड़े के नाम से जानते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ulta Chashma ) के भिड़े एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके घर का बिजली बिल भी भिड़े के नाम पर आता है और पड़ोसी उन्हें मास्टर भिड़े भी कहते हैं।