Chanakya Niti : चाहे आपकी पत्नी कितनी भी हो सीधी, इन बातों की गांठ जरूर बांध लें

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) ने अपने नीति शास्त्र में धन, सफलता, विवाह, दोस्ती, दुश्मनी और व्यापार जैसे कई मुद्दों पर समाज को मार्गदर्शन दिया है ! उनके नीति शास्त्र में स्त्री-पुरुष संबंधों पर व्यापक चर्चा की गई है। चाणक्य नीति शास्त्र में विवाह का विशेष महत्व है। एक अच्छा जीवनसाथी किसी भी व्यक्ति को ख़ुशी और ख़ुशी दे सकता है।

Chanakya Niti

Chanakya Niti
Chanakya Niti

पति-पत्नी एक-दूसरे के पूरक होते हैं, ऐसा आचार्य चाणक्य ( Ethics Of Chanakya ) का कहना है। दोनों जीवन साथी सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ रहते हैं। लेकिन जीवन में कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जिन्हें अपने पार्टनर यानी पति-पत्नी से छिपाकर रखना चाहिए। क्योंकि यदि आप उन्हें बताएंगे, तो संभवतः वे भविष्य में इसका इस्तेमाल आपके खिलाफ करेंगे।

Acharya Chankya के अनुसार | CHANAKYA NITI

नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) ने कहा है कि व्यक्ति को अपनी कमजोरियां दूसरों को नहीं बतानी चाहिए। पति-पत्नी को भी इसे एक-दूसरे से छिपाकर रखना चाहिए क्योंकि वे इसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं। चाणक्य कहते हैं कि अगर पत्नी को अपने पति की किसी कमजोरी के बारे में पता चल जाए तो वह उसका हवाला देकर उससे अपनी हर बात मनवा सकती है। पति को अपनी सभी कमजोरियां अपनी पत्नी से छुपानी चाहिए।

इस बारे में न बोले किसी को | Chanakya Neeti

आचार्य चाणक्य ( Ethics Of Chanakya ) ने कहा था कि अपने अपमान के बारे में किसी से नहीं बोलना चाहिए, चाहे वह आपकी पत्नी ही क्यों न हो। दरअसल, झगड़े या बुरे वक्त की स्थिति में पत्नी अपने पति को अपमान की याद दिलाकर उसके बारे में बुरा बोल सकती है। दान के महत्व को समझते हुए आचार्य चाणक्य ने कहा था कि इसे हमेशा गुप्त रखना चाहिए। दान के बारे में अपने पार्टनर को भी नहीं बताना चाहिए, क्योंकि इससे आपके बीच विवाद हो सकता है, ऐसा आचार्य चाणक्य ने कहा है। धर्म शास्त्रों में भी कहा गया है कि दान इतना गुप्त होना चाहिए कि बाएं हाथ से दाहिने हाथ का भी पता न चले।

अपनी आय के बारे में भी न बताएं | Acharya Chanakya Niti

Chanakya Niti In Hindi : आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) ने कहा है कि व्यक्ति को अपनी आय के बारे में भी नहीं बताना चाहिए। नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ( Ethics Of Chanakya ) ने कहा है कि अगर महिलाओं को अपने पति की कमाई के बारे में पता चल जाए तो वे खर्च करना बंद कर देती हैं। ऐसे में आपको जरूरी पैसे खर्च करने में दिक्कत होती है।

Chanakya Niti : चाणक्य नीति के अनुसार ये 3 तीन तरह के लोग जीवनभर रहते हैं खुश