Chanakya Niti : ये हरकत दर्शाती है स्त्री का चरित्र, सही और खराब औरतों में होता है ये फर्क

Chanakya Niti : सुखी जीवन के लिए आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) नीति की बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं ! आज की भागदौड़ में हम बहुत जरूरी बातें भूल जाते हैं और उनके बिना हम चाहते हुए भी अपने प्रियजनों को दुख पहुंचाते हैं। इसलिए चाणक्य नीति का पालन करना अनिवार्य है।

Chanakya Niti

Chanakya Niti
Chanakya Niti

आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) ने अपनी नीति में वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए बहुत कुछ लिखा है। महिलाएं अपने पति से संतुष्ट नहीं होती हैं और पति को इस बात का पता नहीं चलता है। आइए जानते हैं असंतुष्ट होने पर पत्नियां क्या कहती हैं।

इन बातो पर दे ध्यान

चाणक्य नीति बताती है कि असंतुष्ट होने पर महिलाएं क्या करती हैं। इन इशारों को छिपाकर कोई भी पति अपनी पत्नी को खुश कर सकता है। अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आपको चाणक्य नीति ( Chanakya Niti ) में बताई गई इन बातों पर ध्यान देना चाहिए। जो पत्नियाँ कम बोलती हैं उन्हें भी बातूनी कहा जाता है। जब पत्नी बहुत खुश होती है तो पति खूब बातें करता है।

Acharya Chankya ने दी ये सलाह

कभी-कभी पति को इतना ही बोलने के लिए कहना पड़ता है। अगर आपकी पत्नी भी बहुत बोलती है और फिर अचानक चुप हो जाती है तो आपकी पत्नी असंतुष्ट है। इसका मतलब है कि वह आपकी किसी बात से नाराज है। आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) का मानना है कम बोलने से पत्नियां असंतुष्ट रहती हैं। जैसे ही आपको ये संकेत दिखें, अपनी पत्नी से बात करें और पता करें कि उसे क्या परेशानी है। ऐसा करने से वह आपसे बात करेगी और फिर सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा।

हर बात पर गुस्सा होना | Ethics Of Chanakya

हर कोई जानता है कि पत्नियों के लिए पति कितने अहम होते हैं। ये कभी भी अपने पति को परेशान नहीं करना चाहती। ऐसे में अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज होने लगती है या आपसे झगड़ने लगती है तो वह किसी बात से असंतुष्ट है। अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आपके अगले कदम में इस संकेत को ध्यान में रखना चाहिए। ऐसा कहा गया है कि पत्नियां केवल अपने बारे में सोचकर अपने पति की हर जरूरत का ख्याल रखती हैं।

Chanakya Niti

Chanakya Niti In Hindi : अगर आपकी पत्नी अचानक आपसे दूर चली जाए या आपको लगे कि वह सिर्फ अपने बारे में ही सोच रही है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह किसी बात से असंतुष्ट है ! आपको अपनी पत्नी से शांति से बात करनी चाहिए, क्योंकि वह आपकी किसी बात से नाराज हो सकती है। उनकी समस्या को समझकर समाधान करना चाहिए। आचार्य चाणक्य ( Ethics Of Chanakya ) अनुसार ऐसा करने से आपकी पत्नी खुश हो जायेगी और आपसे फिर से प्यार करने लगेगी।

Chanakya Niti : बीवी हमेशा मानेगी आपकी बात, बस अपनाने होंगे ये तौर तरीके