Chanakya Niti : इन 3 जगहों पर स्वयं चलकर आती हैं मां लक्ष्मी, आय और सौभाग्य में हमेशा होती है वृद्धि

Chanakya Niti : सनातन धर्म में हर शुक्रवार को धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है ! इसके अलावा शुक्रवार को व्रत भी रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है। हालाँकि, शास्त्रों में यह निहित है कि देवी लक्ष्मी अत्यंत चंचल हैं। आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) के अनुसार एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं रुकता।

Chanakya Niti

Chanakya Niti
Chanakya Niti

इसके लिए व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख का क्रम चलता रहता है। इसलिए धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए। आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) ने भी अपने ग्रंथ ‘नीति शास्त्र’ में धन के बारे में विस्तार से चर्चा की है। नीति शास्त्र ( Sampurna Chanakya Niti ) में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धन की देवी माता लक्ष्मी स्वयं तीन स्थानों पर आती हैं। आइए जानते हैं इन 3 जगहों के बारे में-

मूर्ख यत्र न पूज्यन्ते धन्य यत्र सुसंचितम्॥

आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) अपनी रचना नीति शास्त्र में कहते हैं कि जिस घर या स्थान पर मूर्खों की पूजा या प्रशंसा नहीं की जाती है। उस स्थान पर धन की देवी माता लक्ष्मी अवश्य निवास करती हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि घर में भ्रष्टाचार के कारण धन का नाश होना निश्चित है। वहीं मूर्खों की सलाह पर काम करने से असफलता मिलने की संभावना अधिक होती है। इससे धन की हानि होती है।

दम्पत्ये कलहो नास्ति तत्र श्री: स्वयमगता॥

आचार्य चाणक्य ( Acharya Chankya ) कहते हैं कि जिन घरों में अन्न का भंडार अधिक होता है। उन घरों में मां लक्ष्मी अवश्य वास करती हैं। अन्न का भंडारण करने से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं। उनकी कृपा से घर में कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती। इसलिए घर में भविष्य के लिए या संकट के समय के लिए भी भोजन का भंडारण करके रखना चाहिए। इससे धन की देवी माता लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं। उनकी कृपा सदैव साधक यानि उसके परिजनों पर बरसती है।

Chanakya Niti In Hindi : वास्तु दोष के कारण परिवार के सदस्यों के बीच कलह बनी रहती है। वहीं कुंडली मिलान में गण या गुण का मिलान न होने से पति-पत्नी के बीच कलह बनी रहती है। ऐसे में धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर से भाग जाती हैं। वहीं जिन घरों में पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर और मजबूत होते हैं। उन घरों में मां लक्ष्मी स्वयं आती हैं। चाणक्य नीति ( Ethics Of Chanakya ) इसलिए मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।

Chanakya Niti : इस किताब में चरित्रहीन औरतों के बारे में है पूरा ज्ञान, चुपचाप करती है ये कारनामे