IAS Success Story UPSC Topper Aditya Pandey प्यार में धोखा मिलने पर IAS बनें आदित्य, पढ़ें सफलता की कहानी : संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) भारतीय सरकार के कई संघ लोक सेवाओं ( Union Public Services ) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करने वाला एक संगठन है। ये संघ लोक सेवा की भर्ती के लिए जिम्मेदार होता है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा ( Indian Administrative Service ), भारतीय पुलिस सेवा ( Indian Police Service ), भारतीय विदेश सेवा ( Indian Foreign Service ) और बाकी कई संघ लोक सेवाएं शामिल हैं।
UPSC Topper IAS Aditya Pandey Success Story
सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC Civil Service Examination ) की परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS Officer ) के लिए आयोजित की जाती है। ये परीक्षा भारतीय सरकार की सबसे उच्च संघ लोक सेवा ( Higher Union Civil Service ) है और राज्य और केंद्रीय सरकारी सेवाओं के मुख्यालयों में प्रशासनिक पदों की भर्ती के लिए लिया जाता है। इस परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें तीन चरण होते हैं, जिनमें प्रारंभिक परीक्षा ( Preliminary ), मुख्य परीक्षा ( Main Examination ) और साक्षात्कार ( Interview )।
लाखों की संख्या में UPSC में भाग लेते हैं उम्मीदवार
इस परीक्षा ( UPSC CCE ) को सफलतापूर्वक पास करने के बाद, उम्मीदवार IAS अधिकारी के रूप में नियुक्ति प्राप्त करते हैं और भारतीय सरकार के कई और विभागों और मंत्रालयों में सरकारी काम करते हैं। इस परिक्षा में वो लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं, लेकिन कुछ ही संख्या में उम्मीदवार इस परिक्षा ( UPSC Exam Clear ) कर पाते हैं और दूसरे उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन जाते हैं। ऐसे ही कुछ उम्मीदवारों के सफलता की कहानी हम आपको हर दिन बताते हैं, जिससे आप सफलता की राह पर चल सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें।
Success Story UPSC Topper IAS Officer Aditya Pandey
आज भी हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको आईएस अधिकारी आदित्य पांडेय ( IAS Officer Aditya Pandey ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी कहानी वाकई मोटिवेशनल है। आपने राजकुमार राव का वो गाना तो सुना ही होगा ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’। ऐसे ही कुछ आदित्य पांडेय के साथ भी हुआ, जिसके बाद वे इस मुकाम तक पहुंचे। उनकी कठिनाइयों और संघर्षों से भरी जीवन यात्रा एक यूनिक प्रेरणा स्रोत है। आदित्य ( IAS Aditya Pandey ) का जीवन बिहार के पटना के छोटे गांव विशुनपुर पकरी में शुरू हुआ।
प्यार में धोखा खाने के बाद आदित्य बनें IAS
उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, पटना से की। 8वीं और 9वीं में टॉप करने वाले आदित्य 10वीं क्लास में प्यार में पड़ गए, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड से उनका ब्रेकअप हो गया, जिससे वो काफी परेशान रहने लगे। इसके बाद आदित्य ने अपनी गर्लफ्रेंड को ये चेलेंज दिया कि वो एक दिन आईएएस अफसर ( IAS Aditya Pandey ) बनकर दिखाएंगे। आदित्य पांडेय ( IAS Officer Aditya Pandey ) ने एलपीयू, पंजाब से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की डिग्री ली है। उनकी इंजीनियरिंग में बिल्कुल भी रुचि नहीं थी। इसलिए उन्होंने साल 2018 में IIT Roorkee से एमबीए किया।
नौकरी छोड़ UPSC Exam में हासिल की 48वीं रैंक
IAS Officer Aditya Pandey Success Story : इसके बाद ICICI बैंक में नौकरी करके कॉरपोरेट क्षेत्र को समझा। फिर साल 2019 में बैंक की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने साल 2020 से यूपीएससी परीक्षा ( Aditya Pandey UPSC Exam Preparation ) की तैयारी शुरू कर दी। आदित्य ने UPSC परीक्षा के 3 अटेंप्ट दिए थे। उनका ऑप्शनल विषय दर्शनशास्त्र था ( UPSC Optional Subject )। यूपीएससी रिजल्ट 2021 में वे 2.5 माक्स से फेल हो गए थे। उन्होंने अगले अटेंप्ट के लिए खूब मेहनत की और यूपीएससी रिजल्ट 2022 में 48वीं रैंक के साथ IAS अफसर बन गए।
IAS Success Story : सुनने के शक्ति खोने बाद भी नहीं मानी हार, सौम्या कड़ी मेहनत से बनीं IAS