IAS Success Story : प्यार में मिले धोखे ने बदल दी आदित्य पांडेय की जिंदगी, UPSC टॉप कर बनें IAS अफसर

IAS Success Story UPSC Topper Aaditya Pandey प्यार में मिले धोखे ने बदल दी आदित्य पांडेय की जिंदगी, UPSC टॉप कर बनें IAS अफसर : कई बार सफलता के पीछे गहरा रहस्य छिपा होता है। हालांकि, कभी-कभी प्यार धोखा देने की भी वजह बन जाता है। इसके बाद इंसान के पास दो ऑप्शन होते हैं खुद को पूरी तरह से बर्बाद करना या फिर आगे बढ़ना। आईएएस आदित्य पांडेय ( IAS Officer Aaditya Pandey Success Story ) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन उन्होंने इन दोनों ऑप्शन्स में से पहले को न चुकर दूसरे को चुना और IAS अफसर बन कर दिखाया। आदित्य ने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की सिविल सेवा परिक्षा ( Civil Services Examination ) की तैयारी की और अफसर के पद पर विराजमान हो गए।

UPSC Topper IAS Aaditya Pandey Success Story

IAS Officer Aaditya Pandey Success Story
IAS Officer Aaditya Pandey Success Story

उनके परिजन रिजल्ट जारी होते ही खुशी के आंसू बहाने लगे, जो सबको आश्चर्यचकित कर दिया। आप सभी ने साल 2017 में रिलीज हुई राजकुमार राव ( Raj Kumar Rao Film ) की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ तो जरूर देखी होगी। फिल्म मे राजकुमार राव प्यार में धोखा खाने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी ( Indian Administrative Service Officer ) बनकर अपनी गर्लफ्रेंड के खिलाफ ही मौर्चा खोल देते हैं। ऐसे ही कुछ बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले आदित्य पांडेय ( IAS Officer Aaditya Pandey ) की कहानी काफी मोटिवेशनल है।

गर्लफ्रेंड को कहा था IAS बनकर दिखाऊंगा

जब उनका ब्रेकअप हुआ, तो आदित्य पांडेय ( IAS Aaditya Pandey Motivational Story ) ने नई दिशा तय करने का निर्णय लिया। उन्होंने खुद को हिम्मत दी कि वे यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Exam Preparation ) पास करेंगे और सरकारी नौकरी हासिल करेंगे। इस प्रक्रिया में उन्होंने अपने जीवन को नई दिशा देने का संकल्प लिया। आदित्य पांडेय ( IAS Aaditya Pandey Education ) का जन्म बिहार के पटना के छोटे से गांव विशुनपुर पकरी में हुआ था। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, पटना से 12वीं तक की पढ़ाई की। उनकी पढ़ाई में उन्हें अच्छे माक्स हासिल किए थे और और 8वीं और 9वीं कक्षा में उन्होंने टॉप किया था, लेकिन 10वीं कक्षा में उनकी एक गर्लफ्रेंड बन गई, जिससे उनका ब्रेकअप हो गया।

Success Story UPSC Topper IAS Officer Aaditya Pandey

इससे उन्हें बहुत परेशानी हुई और वे डिप्रेशन में चले गए। उस समय उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा था कि वो एक दिन आईएएस अफसर ( Indian Administrative Service Officer ) बनकर दिखाएंगे। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन की डिग्री के साथ LPU से अपने अध्ययन को पूरा किया, लेकिन इंजीनियरिंग में उन्हें कोई रुचि नहीं थी। इसलिए उन्होंने साल 2018 में एमबीए की पढ़ाई के लिए आईआईटी रुड़की ( IIT Roorkee ) में दाखिला लिया। आदित्य ने ICICI बैंक में नौकरी करके कॉरपोरेट क्षेत्र का अनुभव हासिल किया। साल 2019 में बैंकी नौकरी छोड़ने के बाद, उन्होंने जनवरी 2020 से UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की।

UPSC में आदित्य ने हासिल की 48वीं रैंक

IAS Officer Aaditya Pandey Success Story : उनके पास UPSC की परीक्षा में तीन अटेम्प्ट थे और उन्होंने अपने विषय के रूप में दर्शनशास्त्र चुना था। साल 2021 में यूपीएससी के परिणाम ( UPSC Exam Results ) में उन्हें केवल 2.5 अंकों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, उन्होंने अगले अटेम्प्ट के लिए कड़ी मेहनत की और साल 2022 में यूपीएससी के परिणाम में 48वीं रैंक ( IAS Aaditya Pandey UPSC Rank ) हासिल करके IAS अफसर बन गए। एक बार उनके एक शिक्षक ने उनके पिता से कहा था कि अगर ये लड़का पढ़ लेगा तो वह अपनी मूंछें कटवा लेगा। अपनी मेहनत, संघर्ष और अद्भुत संयम से आदित्य अपना फैसला पूरा करके दिखाया।