Chanakya Niti चाणक्य नीति के अनुसार जिंदगी में सफल होना है तो इन बातों का रखें ख्याल : महान ज्ञाता चाणक्य प्राचीन भारतीय शिक्षक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, न्यायविद और शाही सलाहकार कहे जाते थे ! वो चन्द्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे ! उन्होंने प्राचीन भारतीय राजनीतिक ग्रंथ, अर्थशास्त्र को अपने हाथों से लिखा है ! इतना नहीं उन्होंने जीवन को बेहतर और सफल बनाने के लिए कई नीतियां लिखी और बताई हैं !
Chanakya Niti : चाणक्य नीति के अनुसार जिंदगी में सफल होना है तो इन बातों का रखें ख्याल
चाणक्य नीति में धन, तरक्की, रोजगार, बिजनेस, मान-सम्मान और परिवार से जुड़ी कई समस्याओं का हल बताया है !आज भी काफी बड़ी संख्या में लोग चाणक्य की नीति को पढ़ते और उनके ज्ञान को समझते और उस पर अमल करते हैं और उनके बताएं मार्गों पर चलने की कोशिश करते हैं ! चाणक्य कहते हैं बहुत मेहनत करने के बाद भी इंसान को कुछ कामों में तो सफलता मिल जाती है, लेकिन कुछ कामों में असफलता का मुंह भी देखना पड़ता है ! अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों पर ध्यान जरूर दें !
1). यह समय कैसा है
चाणक्य के अनुसार वही इंसान अपने जीवन में सफल होता है जिस इस सवाल का जवाब हमेशा पता होता है कि समय कैसा चल रहा है ! एक समझदार इंसान ये अच्छे से जानता है कि जो समय चलते रहा है वह कैसा चल रहा है ! अभी सुख के दिन हैं या दुख के ! अगर सुख के दिन हैं तो अच्छे काम करते रहें और अगर दुख के दिन हैं तो अच्छे कामों के साथ धैर्य बनाए रखना चाहिए !
2). मुझमें कितनी शक्ति है
चाणक्य कहते हैं कि सबसे जरुरी बात ये कि इंसान को हमेशा अपनी ताकत पहचाननी चाहिए ! उनको मालूम होना चाहिए कि वो क्या कर सकते हैं ! साथ ही उनको वही काम करना चाहिए जिसे लगे कि हां वो इस काम को अच्छे से कर सकते हैं ! अगर शक्ति से ज्यादा काम हम हाथ में ले लेंगे तो असफल होना तय है !
3). हमारे मित्र कौन-कौन हैं
चाणक्य के अनुसार इंसान को हमेशा ये पता होना चाहिए कि आपके सच्चे दोस्त कौन हैं और कौन कितना कपटी है या इस बात को समझना चाहिए कि दोस्त के चेहरे में दुश्मन कौन-कौन है ! साथ ही दोस्तों के वेश में छिपे दुश्मनों को पहचाना बहुत जरूरी होता है ! चाणक्य कहते गैं कि इस बात का भी ध्यान रखें कि सच्चे दोस्त कौन हैं, क्योंकि सच्चे दोस्त की मदद लेने पर ही सफलता मिल सकती है !
4). मैं किसके अधीन हूं
साथ ही चाणक्य कहते हैं कि इंसान को जहां वो काम करता हैं वहां की जरुरत को भी ध्यान में रखना चाहिए ! साथ ही इस बात पर भी गौर चाहिए कि उनका प्रबंधक, कंपनी, संस्थान या बॉस उनके क्या चाहता है ! वो ये भी कहते हैं उनको वो काम करना चाहिये जिससे संस्थान को लाभ मिलता हो, तबहि सफलता मिलती है !
5). यह देश कैसा है
इसके अलावा चाणक्य कहते हैं कि यह देश कैसा है से तात्पर्य यह है कि हम जहां काम कर रहे हैं वो जगह कैसा है, वहां के हालात कैसे हैं ! काम करने वाले स्थान पर काम करने वाले लोग कैसे हैं ! इस बात का ध्यानरखना जरुरी है और ज्यादा बातों में लगने वाले इंसान से दूर रहना चाहिए !
6). हमारी आय और व्यय की सही जानकारी
चाणक्य के अनुसार इंसान को अपनी आय और व्यय का हमेशा पता होना चाहिए, जो लोग आय से ज्यादा खर्च करते हैं, वे परेशानियों में जरूर फंसते हैं ! साथ ही चाणक्य कहते हैं कि पैसे से संबंधी सुख पाने के लिए कभी आय से ज्यादा पैसे को खर्च नहीं करना चाहिए !