Wedding Planner Business : घर बैठे शुरू कर सकते हैं वेडिंग प्लानर का काम, होगा जबरदस्त कमाई

Wedding Planner Business घर बैठे शुरू कर सकते हैं वेडिंग प्लानर का काम, होगा जबरदस्त कमाई : आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस ( Business ) या साइड बिजनेस ( Side Business ) करने की सोच रखता है। ऐसे में लोग उन बिजनेस आइडिया ( Business Ideas ) की तलाश में रहते हैं, जिनको वो कम लागत ( Low-Cost Side Business ) में अपनी नौकरी या साइड बिजनेस के तौर पर शुरू कर सकें, जिसके लिए हम ऐसे लोगों की मदद के लिए हर दिन ऐसे ही बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं। आज भी हम आपके लिए एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए हैं, जो आपके बेहद काम आएगा। साथ ही इस बिजनेस की शुरुआत पर आप अपने घर से ही कर सकते हैं और अच्छी कमाई ( Good Income Business ) कर सकते हैं।

Profitable Wedding Planner Business

Wedding Planner Business
Wedding Planner Business

जैसा की आप भी जानते हैं कि शादी हर व्यक्ति के जीवन का एक विशेष और स्मरणीय समय होता है। सभी इच्छित करते हैं कि उनके जीवन का ये पल बेहद खुशियों से भरा हो। इसके लिए वे शादी के घर में मेहमानों के साथ समय बिताना, खोने के मेन्यू, सजावटी व्यवस्था आदि में इतने व्यस्त रहते हैं कि वे शादी के आनंद का आनंद नहीं उठा पाते। इन दिनों वेडिंग प्लानर ( Wedding Planner ) इस जिम्मेदारी को अपने ऊपर लेते हैं और घरवालों को शादी का मजा लेने के लिए स्वतंत्र कर देते हैं।

वेडिंग प्लानर वो होते हैं, जो शादी के सभी व्यवस्थाओं को बनाते हैं। जैसे आयोजन, रस्में, सजावट में इस्तेमाल होने वाले फूलों का चयन, खाने के मेन्यू का तैयारी, डीजे पर गानों का चयन आदि। सभी योजना वेडिंग प्लानर ( Wedding Planner Business ) लोगों की पसंद के अनुसार बनाई जाती है।

‍वेडिंग प्लानर बनने के लिए जरूरी योग्यता | Wedding Planner Business

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए वेडिंग प्लानर का बिजनेस ( Wedding Planner Business ) एक दम सटीक रहेगा। साथ ही इस काम करो करने के लिए ये बेहद ज़रूरी है कि आपने इवेंट मैनेजमेंट ( Event Management ) का कोर्स किया हो। साथ ही आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए, जिन लोगों के अंदर क्रिएटिविटी का गुण नहीं है ये बिजनेस उनके लिए नहीं है। इसके अलावा आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ समय के लिए एक अच्छे वेडिंग प्लानर ( Wedding Planner ) के साथ काम जर सकते हैं। इससे आपको अनुभव प्राप्त होगा जो आपके बिजनेस में आपके काम आएगा।

‍ऐसे शुरू करें बिजनेस | How To Start Wedding Planner Business

वेडिंग प्लानर का बिजनेस ( Wedding Planner Business ) शुरू करने के लिए आपको ये जरूरी काम करने होंगे –

1. जगह का चुनाव ( Choice Of Place ) – कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए एक जगह की जरूरत होती है। जहां आप अपना दफ्तर खोल सकें। आप अपना ऑफिस ऐसी जगह पर खोलें जहां पर आसपास वेडिंग कार्ड छापने वाली, टेंट हाउस जैसी दुकानें हों। आप चाहें तो घर पर भी अपना ऑफिस खोल सकते हैं।
2. टीम ( Team Work ) – ये बिजनेस अकेले इंसान का काम नहीं है। इस बिजनेस ( Wedding Planner Business ) में एकला चलो का नियम लागू नहीं होता। इस बिजनेस की सफलता टीम वर्क ( Team Work Business ) पर निर्भर करती है। आपको अपने बिजनेस के लिए एक अच्छी टीम की जरूरत होगी। आपकी टीम जितनी अच्छी होगी। आपका काम भी उतना ही बेहतरीन होगा।
3. जरूरी पेपर वर्क ( Necessary Paper Work ) – वेडिंग प्लानर का काम ( Wedding Planner Business ) शुरू करने के लिए कुछ लीगल पेपर वर्क भी करना होता है। जैसे जीएसटी रेजिस्ट्रेशन ( GST Registration ), दुकान का नाम रजिस्टर कराना ( Shop Name Registration ) और ट्रेड लाइसेंस ( Trade License ) आदि।‍

बिजनेस की लागत और कमाई | Business Cost and Income

इसके अलावा वेडिंग प्लानर का काम ( Wedding Planner Business ) को शुरू करने में अच्छी खासी लागत लगती है। अगर न्यूनतम लागत की बात करें तो ये बिजनेस न्यूनतम छह से सात लाख में शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा आप जितना ज्यादा पैसा लगाएंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा।

Best Business Ideas : इन बिजनेस आइडिया से 12 महीने करें धांसू कमाई