Bread Making Business | कम निवेश में शुरू करें यह साइड बिजनेस – अगर आप भी Side business करना चाहते हैं जिसमें न तो आपको घर से बाहर निकलना पड़े और न ही ज्यादा निवेश की जरूरत पड़े, तो आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे घर बैठे ऐसे 5 बिजनेस के बारे में बताएंगे जिनको आप कम निवेश में शुरू कर सकते हैं और कमा सकते हैं अच्छा खासा मुनाफा और इसकों शुरू कर आप ऑनलाइन व ऑफलाइन इन दोनों माध्यमों से पैसा कमा सकेंगे।
Small business ideas : कम निवेश में शुरू करें यह साइड बिजनेस
चॉक बनाने का व्यवसाय (Chalk Making Business)
अगर आप कोई छोटा स्तर का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, जिसमें ज़्यादा पैसों की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़े तो आप आसानी से इस Chalk Making Business को शुरू कर सकते हैं, क्योंकि चाक की जरुरत हर छोटे स्कूल और कॉलेज में पड़ती है, इसे बनाने के लिए ज्यादा समाग्री की भी जरूरत नहीं होती और अच्छी इनकम भी होती है, इसे छोटे स्तर पर शुरू करने में 10,000 रूपए की आवश्यकता पड़ती है, आप सफेद के साथ रंगीन चॉक भी बना सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय (Candle making Business)
यह व्यवसाय ( Candle making Business ) समय के साथ -साथ काफी लोकप्रिय हो गया है, पहले लोग बिजली जाने पर मोमबत्ती का इस्तेमाल करते थे पर अब इनका उपयोग घरों, होटल्स,रेस्त्रां आदि को सजाने के लिए भी होने लगा है। जिस कारण इनकी मांग काफी बढ़ गई है, इसे आप महज 10 से 20 हजार रुपए के निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको सरकार की तरफ से भी मदद मिल सकती है।
बिंदी बनाने का व्यवसाय ( Bindi making Business ) : कम निवेश में शुरू करें यह साइड बिजनेस
यह व्यवसाय भी समय के साथ -साथ बढ़ रहा है पहले सिर्फ शादी-शुदा औरतें ही बिंदी लगाती थी पर अब बिंदी लगाने का ट्रेंड लड़कियों ने भी शुरू कर दिया है, जिस कारण इसकी डिमांड भी देश के बाजारों में बढ़ गई है, यह व्यवसाय आप महज 12 हजार के निवेश से शुरू कर सकते हैं। इसे आप घर पर ही बड़े आराम से कर सकती हैं, बिंदी को बनाने के लिए आपको कच्चा माल जैसे कि मखमली कपड़ा, गोंद व विभिन्न प्रकार के पत्थर आदि की जरूरत पड़ती है, जोकि बिंदी को आकर्षित बनाने का काम करते हैं।
होम मेड कपड़े बनाने का व्यवसाय (Homemade Cloth making Business)
अगर आपको सिलाई करनी आती है और हल्की फुल्की फैशन की सेंस हैं तो आप घर में सुंदर व फैशनेबल कपड़े बना कर ऑनलाइन बेच सकते हैं और घर बैठे अपनी कला के दम पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, ये व्यवसाय आपकी कला को नया रूप देने के साथ -साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन अच्छी कमाई भी करवाएगा।
ब्रेड बनाने का व्यवसाय (Bread Making Business)
इस व्यवसाय (Bread Making Business) को शुरू करने के लिए आपको किसी तरह की जगह व दुकान की आवश्यकता नहीं पड़ती है, इसे आप अपने घर से भी आसानी से शुरू कर सकते है, ब्रेड बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता है।
Small Business Ideas यह बहुत ही कम समय में तैयार हो जाता है, इसे बनाकर आप बेकरी या फिर बाजार में बेच कर अच्छा -खासा मुनाफा कमा सकते हैं और आपको इसमे ज़्यादा निवेश की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है। वर्तमान समय में ब्रेड खाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है जोकि भविष्य में और बढ़ जाएगी, इसे घर से शुरू करने में 10,000 रूपए की आवश्यकता पड़ती है।
Make Money Business Idea : घर बैठे करें ये बेहतरीन बिजनेस, महज 5000 रुपये में शुरू, लाख में कमाएंगे