Small Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Small Business Ideas घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई : अगर आप भी अपना छोटे बिजनेस ( Small Business Plan ) शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपके लिए छोटे बिजनेस ( Small Business Ideas ) से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। कैसे आप कम निवेश ( Low Investment Business ) में छोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आज हम अपने पोस्ट में आपको ऐसे कुछ छोटे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत आप घर बैठे करने के साथ-साथ उनसे अच्छी कमाई ( Good Income Business ) भी कर सकते हैं। साथ ही बिजनेस में मुनाफा होने पर इनको बढ़ा भी सकते हैं।

Good Income Small Business Ideas

Small Business Ideas
Small Business Ideas

इन छोटे बिजनेस आइडिया ( Small Business Ideas ) को बढ़ाने के बाद इनसे हर महीने लाखों कमाई भी कर सकते हैं। छोटे बिज़नेस को कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ( Online Platform ) की मदद ले सकते हैं। वैसे भी आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन हो चुका है। उससे पहले ऑनलाइन बिज़नेस ( Online Business ) के बारे में जान लें, जो बिजनेस हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपको कम समय में अच्छी कमाई देंगे और आपको अच्छा भविष्य भी देंगे। अपना बिजनेस शुरू करके आप आत्मनिर्भर भारत मिशन ( Atmanirbhar Bharat Mission ) को पूरा किया जा सकता है।

ब्रेड बनाने का बिजनेस ( Bread Making Business )

कम लागत ( Low-Cost Business ) में ब्रेड बनाने का बिजनेसशुरू करने के लिए एक सबसे अच्छा विकल्प है। इस बिजनेस ( Bread Making Business ) को शुरु करने वाला कोई भी इंसान एक महीने में अच्छी कमाई ( Good Income Business ) कर सकते हैं और वो भी घर बैठे। खास बात ये है कि इस काम को करने में ज्यादा समय नहीं लगता और ये एक दम आसान काम है। शुरुआती लागत ( Business Cost ) की बात करें तो इसमें 10 हजार रुपये से शुरुआत हो सकती है। ब्रेड का बिजनेस को शुरू करने के बाद आप अपनी बेकरी खोल सकते हैं या फिर सीधा बाजार में ब्रेड सप्लाई कर सकते हैं। ब्रेड बनाने के लिए मैदा या गेहूं का आटा, नमक, चीनी, पानी, बेकिंग पाउडर और ईस्ट जैसी चीजों की जरूरत होती है।

मोमबत्ती का बिजनेस ( Candle Making Business )

वहीं, बात करें मोमबत्ती बनाने के बिजनेस ( Candle Making Business ) की तो इसकी शुरुआत भी 10 से 20 हजार रुपये की लागत ( Low-Cost Business ) से आसानी से शुरू किया जा सकता है। आज के समय में मोमबत्ती डेकोरेशन के लिए काफी इस्तेमाल की जाती है, जो होटल, रेस्टोरेंट, घरों आदि में बढ़ती हुई मांग का कारण बनी है। इतना ही नहीं आज के समय में मोमबत्ती कई तरह के डिजाइन में भी आने लगी है। ये बिजनेस शुरू करके आप अच्छी कमाई ( Good Income Business ) कर सकते हैं। आप इस बिजनेस को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं या सीधा मार्केट में सप्लाई कर सकते है।

चॉक बनाने का बिजनेस ( Chalk Making Business )

चॉक बनाने का बिजनेस ( Chalk Making Business ) शुरू करने के लिए भी काफी चुने और सांचों की जरूरत पड़ती है। साथ ही इसके लिए एक छोटे मशिन भी लगाई जा सकती है। खास बात ये है कि इस बिजनेस को घर बैठे आसानी ( Home Based Business ) से शुरू किया जा सकता है। जैसा कि सभी जानते हैं कि स्कूल और कॉलेजों में चॉक की अच्छी खासी  मांग होती है। इस बिजनेस के जरिए अच्छी राशि का लाभ ( Good Income Business ) हासिल किया जा सकता है। व्हाइट चॉक्स के साथ-साथ रंगीन चॉक्स भी बना सकते हैं। इन चॉक्स का निर्माण प्लास्टर ऑफ पेरिस से किया जाता है, जो एक प्रकार की मिटटी है जिसे जिप्सम पत्थर के रूप में तैयार किया जाता है।

Organic Farming Business : इस बिजनेस से हर महीने कमाएं लाखों रुपये