Small Business Ideas : छोटे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तो कर सकते हैं ये मुनाफा वाले बिजनेस

Small Business Ideas छोटे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तो कर सकते हैं ये मुनाफा वाले बिजनेस : आज के समय में ज्यादातर युवा अपने Business की चाह करते हैं। वो चाहते हैं कि कम लागत में वो एक अच्छे Business की शुरूआत कर सकें। फिलहाल भी देश में कुछ ऐसे ही हालात बने हुए हैं जहां नौकरी को लेकर लंबी लाइने लगी हैं और कई युवाओं को तो अपनी नौकरी से हाथ भी धोना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप खुद का Business शुरू करने की सोच रहें है या आप गांव जैसे इलाके में रहते हैं और आपके पास Business के लिए काफी जमीन है तो आप कम बजट में अपने Business की शुरूआत कर सकते हैं।

Small Business Ideas

Small Business Ideas
Small Business Ideas

ज्यादातर गांव के युवा शहर में जाकर अपना खुद का Business करना चाहते हैं, क्योंकि वहां Business के कई बेहतर विकल्प होते हैं। मगर अब समय बदल गया है। शायद आपको पता नहीं है कि Business के जितने विकल्प शहरों में होते हैं, उससे एक दो ज्यादा ही गांव के लिए भी होते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Business Idea लेकर आए हैं, जिन्हें शुरू करने के लिए आपको शहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन Business Ideas के बारे में बताएंगे, जिसे शुरू कर आप कम लागत में भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इन Business के बारे में।

1). एलोवेरा की खेती बिजनेस (Aloe vera cultivation Business)

मुनाफा वाले बिजनेस सबसे पहले बात करते हैं लोवेरा की खेती (Aloe vera cultivation Business) के बारे में। आप सभी जानते हैं कि एलोवेरा (Aloe vera) की मांग market में काफी ज्यादा होती है. फिर चाहे वो छोटे शहर के market में हो या किसी बड़े शहर के market में। लोवेरा (Aloe vera) एक ऐसी चीज है जिससे कई तरह के उत्पादनों को तैयारी किया जाता है। इसलिए इसकी मांग कभी market में कम नहीं होती है। इसलिए अगर आप कोई business करने के बारे में सोच रहे हैं आप किसी छोटे शहर या किसी गांव में रहते हैं तो आपके लिए लोवेरा की खेती (Aloe vera cultivation Business) एक बेहद अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Small Business Ideas ये एक बेहद ही अच्छी कमाई वाला business है। इसके लिए आपको बस एक बार खेत यो आपकी घर की बड़ी सी छत पर प्लांटेशन (Plantation) करना होगा। इसके बाद लगभग 3 साल तक फसल मिलती रहेगी। अगर आप एलोवेरा की खेती (Aloe vera cultivation) लगभग 1 हेक्टेयर जमीन पर करते हैं, तो इससे आपको सालभर में 9 से 10 लाख रुपए तक का मुनाफा हो सकता है। साथ ही जैसा की हमने आपको बताया है कि बाजार में एलोवेरा की अच्छी मांग होती है तो इसमें केवल 40 से 50 हजार रुपए तक की लागत लगेगी और मुनाफा काफी अच्छा होगा।

2). खजूर की खेती बिजनेस (Date farming Business)

अब बात करते हैं खजूर की खेती (Date farming Business) के बारे में। वैसे देखा जाए तो market में इसकी मांग भी काफी ज्यादा होती है, लेकिन इसको केवल तह ही किया जा सकता है जब आपके पास अच्छी खासी जमीन हो या आप गांव में रहते हैं और आपके पास खेत की जमीन हो। वैसे अगर देखा जाए तो गांव के लोग खजूर की खेती (Date farming) से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं मौजूदा समय के हालातों को देखते हुए कई गांव के कई किसान इस खजूर की खेती (Date farming Business) से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

बस इश बात का ध्यान रहे कि खजूर की खेती (Date farming Business) के लिए आप एक बार किसी विशेष जानकारी की जरूरत लेलें ताकी वो आपको बता सकें कि इसके लिए आपको किस तरह की जमीन की जरूरत होती है और इसको किस तरह से किया जा सकता है जिससे आपको इसकी अच्छी उपज के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी मिल सके। अगर खजूर की खेती (Date farming Business) के ये सभी गुण आप सिख लेते हैं तो तभी आप इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इससे आपको 10 से 15 लाख रुपए तक का मुनाफ आराम से हो सकता है।

3). फूलों की खेती बिजनेस (Flower farming Business)

अब बात करते हैं फूलों की खेती (Flower farming Business) के बारे में। जैसा की आप सभी जानते हैं कि देश में जब कुछ बड़ा होता है या त्योहार होते हैं या शादी ब्याह होते हैं और पूजा-पाठ होता है तो सबसे ज्यादा जरूरत फूलों की पड़ती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फूलों का भी बहोत बड़ा व्यापार (Business) होता है, जिसको कम लागत पर किया जा सकता है और अच्छी कमाई भी हो सकती है। फूलों का Business काफी अच्छा चलता है। बढ़ते समय के साथ-साथ फूलों की मांग पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है।

Small Business Ideas ऐसे में फूलों की खेती (Flower farming) कर इसका Business करना अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आप कई तरह के फूलों की खेती (Flower farming) कर सकते हैं, जिसमें आपको सरकार की तरफ से भी आपको मदद दी जाती है। अगर आप आधा एकड़ जमीन पर फूलों की खेती (Flower farming) करते हैं, तो इससे आपको सालभर में 10 से 11 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है।

Installing Mobile Tower Business : खाली जमीन, प्लॉट या मकान में मोबाइल टावर लगवाकर हर महीने कमाएं हजारों से लाखों रुपए