Sandalwood Farming : कम पैसों में चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा फायदा, शुरू करें चंदन की खेती का बिजनेस

Sandalwood Farming : आज के समय में हर व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू ( Start Own Business ) करना चाहता है ! लेकिन, बिजनेस शुरू करना कोई आसान काम नहीं है ! इसके लिए प्रॉपर प्लानिंग के साथ-साथ काफी निवेश ( Investment ) की भी जरूरत होती है ! अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो नौकरी करने की बजाय अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें ! आज हम आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कम मेहनत में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होगा !

Sandalwood Farming

Sandalwood Farming
Sandalwood Farming

यह व्यवसाय है चंदन की खेती ( Sandalwood Farming ) ! भारत समेत पूरी दुनिया में भारत में चंदन की काफी मांग (Sandalwood Demand in India) है ! इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए ! इसके साथ ही 1 लाख रुपए के निवेश से ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं ! तो अगर आप भी चंदन का बिजनेस शुरू ( Start Sandalwood Farming Business ) करना चाहते हैं तो हमारे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं ! वो टिप्स हैं-

कब लगा सकते है चंदन का पेड़

चंदन का पेड़ ( Sandalwood Tree ) आप कभी भी लगा सकते हैं ! लेकिन पौधा लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पौधा ढाई से ढाई साल पुराना हो ! इसका फायदा यह है कि आप इसे किसी भी मौसम में लगा सकते हैं, यह खराब नहीं होगा ! चंदन की लाभदायक खेती के बिज़नेस ( Profitable Sandalwood Cultivation Business ) में इसके पौधे लगाने के बाद उसके आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है ! इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसकी जड़ों के पास पानी का ठहराव न हो ! इसलिए निचले इलाकों में इसे लगाने से बचना चाहिए !

बरसात के मौसम में जलजमाव से बचने के लिए आपको इसकी मेड़ को थोड़ा ऊपर रखना चाहिए ताकि पानी जड़ के पास जमा न हो ! चंदन के पौधों को एक हफ्ते में 2 से 3 लीटर पानी की जरूरत होती है ! जानकारों के अनुसार चंदन की खेती ( Sandalwood Farming ) में इसके पेड़ को पानी से ही रोग होता है ! ऐसे में किसान इसे पानी से बचाएं तो इसमें कोई बीमारी नहीं है !

भारत में बढ़ रहा है Sandalwood Farming

पिछले कुछ वर्षों में देश में चंदन की मांग (Sandalwood Demand) में भारी वृद्धि हुई है ! कई लोग खुद को इस बिजनेस से जोड़ रहे हैं ! देश में कई युवा अपनी नौकरी छोड़कर इस व्यवसाय से जुड़ रहे हैं क्योंकि इस लाभदायक व्यवसाय ( Profitable Sandalwood Business ) में कम निवेश के साथ जबरदस्त मुनाफा होता है ! इसके साथ ही पिछले कुछ वर्षों में बाजार में चंदन की मांग काफी देखी गई है !

चंदन के व्यापार से होगी इतनी आमदनी

भारत समेत पूरी दुनिया में चंदन की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है ! लोग इसका कारोबार कर लाखों करोड़ रुपये कमा रहे हैं ! भारत में एक किलो चंदन से आप आसानी से 8 से 10 हजार रुपए कमा सकते हैं ! वहीं, इस लकड़ी को विदेशों में 20 से 30 हजार रुपये प्रति किलो में बेचा जा सकता है ! अगर आपके पास एक एकड़ का खेत है तो आप आसानी से चंदन की खेती शुरू ( Start Sandalwood Farming ) करके 60 से 70 लाख रुपये कमा सकते हैं !

चंदन का पेड़ कैसे तैयार किया जाता है?

Sandalwood के पेड़ को पहले 8 वर्षों तक किसी बाहरी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि उस समय तक इसमें सुगंध नहीं होती है ! जैसे ही पेड़ की लकड़ी के पकने की प्रक्रिया शुरू होती है, उसमें सुगंध आने लगती है ! इस बीच, इसे सुरक्षा की आवश्यकता है ! किसान भाइयों, इसे अन्य जानवरों से बचाने के लिए खेत की घेराबंदी करनी चाहिए !

कितने प्रकार का होता है चंदन

Small Business Idea चंदन दो प्रकार का होता है ! एक सफेद चंदन और दूसरा लाल चंदन ! सफेद चंदन की खेती का लाभदायक व्यवसाय ( Profitable Sandalwood Cultivation Business ) उत्तर भारत में सबसे ज्यादा की जाती है ! क्योंकि इसके लिए 7.5 pH वाली मिट्टी की जरूरत होती है ! वहीं लाल चंदन के पेड़ के लिए 4.5 से 6.5 pH की मिट्टी की जरूरत होती है ! यही कारण है कि दक्षिण भारत में लाल Sandalwood Farming की जाती है ! चंदन के पेड़ रेतीले और बर्फीले क्षेत्रों में नहीं उगाए जा सकते !

Animal Feed Business : पशु आहार बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी 2 लाख रुपए की कमाई