Rural Small Business Ideas ग्रामीण इलाकों में करना चाहते हैं छोटे-मोटे काम तो शुरू करें ये बिजनेस : आज के समय में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। चाहे शहरी इलाके हो या ग्रामीण इलाके हो लोगों के पास काम की बेहद कमी है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या ये है कि वहां लोग पढ़ें-लिखे कम हैं और काम को लेकर शहरों में जाते हैं। जहां उनको छोटे-मोटे काम करने पड़ते हैं, जिनसे वो ज्यादा पैसा भी नहीं कमा पाते और अपने घर परिवार से दूर रहना पड़ता है। ऐसे में उन लोगों को रहने के साथ-साथ पाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, सरकार अब ग्रामीण इलाकों के ऐसे युवाओं को लेकर कई बड़े कदम उठा रही है।
Rural Small Business Ideas
साथ ही हम भी ऐसे लोगों के लिए हर दिन ऐसे बिजनेस आइडियाज ( Business Ideas ) के बारे में बताते हैं, जिसके जरिए वो अपने घर बैठे ही अच्छी कमाई ( Good Income Business ) कर सकते हैं। साथ ही इन कामों में उनके घर वाले भी मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन बिजनेस की शुरूआत करने के लिए ज्यादा लगात ( Low Investment Business ) की जरूरत नहीं पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ग्रामीण इलाकों के छोटे बिजनेस आइडिया ( Rural Small Business Ideas ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम आएंगे। चलिए आपको बताते हैं इन बिजनेस आइडियाज ( Business Ideas ) के बारे में।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस ( Incense Stick Business )
जैसा की आप सभी जानते हैं कि हमारे देश के घर-घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल अगरबत्ती का किया जाता है। पूजा-पाठ में सबसे ज्यादा अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसको बनाने का काम कर अच्छा पैसा ( Good Income Business ) कमाया जा सकता है। जी हां… आज के समय में ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में अगरबत्ती बना कर लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
इतना ही नहीं इसे बनाना भी बेहद आसान होता है। ऐसे में अगर आप घर बैठे कोई काम कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अगरबत्ती बनाने का बिजनेस ( Incense Stick Business ) काफी अच्छा साबित हो सकता है। आप चाहे तो कच्चा माल अपने घर पर लाकर अगरबत्ती बनाकर खुद बेच सकते हैं या किसी दुकान वाले को लेकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
मोमबत्ती का बिजनेस ( Candle Making Business )
मोमबत्ती ज्यादातर लोग शहरों में घर सजाने के लिए या लाइट जाने के बाद अंधेरे को दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है। इतना ही नहीं मोमबत्ती का इस्तेमाल गांव में भी काफी किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे अपने परिवार के साथ मिलकर कोई काम करना चाहते हैं तो मोमबत्ती का बिजनेस ( Candle Making Business ) आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस काम की खास बात ये है कि इसमें आपको ज्यादा पैसा खर्च ( Low Investment Business ) करने की भी जरूरत नहीं है।
आप चाहे तो इस बिजनेस को केवल 10 से 20 हजार की लागत में शुरू कर सकते हैं और महीने में 10 हजार से 20 हजार का मुनाफा ( Good Income Business ) भी कमा सकते हैं। आप चाहें तो त्योहारों के समय पर अलग-अलग तरह की मोमबत्ती बना सकते हैं। मोमबत्ती बनाने का अलग-अलग डिजाइन का सांचा भी मिलता है। आप उससे बाजार में बाजार से 200 से 300 रुपए में खरीद सकते हैं। डिजाइनर मोमबत्ती से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।
पापड़ का बिजनेस ( Papad Making Business )
ये बात लोगों को कहते हुए सुना होगा की किसी चीज को पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ता है, लेकिन असल जिंदगी में बेहद से लोग पापड़ बेलकर अच्छा पैसा कमा ( Good Income Business ) रहे हैं। ऐसे में अगर आप पापड़ का बिजनेस ( Papad Making Business ) करते हैं, तो याद रहे इस काम में बेहद पैसा है। इतना ही नहीं पापड़ बनाना बड़ा ही हुनर का काम है। इतना ही नहीं आप पापड़ बनाने का काम बेहद कम ( Low Investment Business ) लागत में शुरू कर सकते हैं।
इस काम में बेहद पैसा है। आप पापड़ बनाकर खुद बेच सकते हैं या दुकान वालों के साथ साझेदारी कर इस काम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ये भी अच्छे से जानते हैं कि पापड़ कई तरह के बनाए जाते हैं। जैसे- साबूदाना का पापड़, मूंग दाल वाले पापड़, बेसन के पापड़ आदि। पापड़ बनाने के लिए कच्चे माल भी आप लगभग 10 हजार से 20 हजार की लागत से बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Startup Business Ideas : कुछ हट कर करना चाहते हैं शुरुआत, ये स्टार्टअप रहेंगे बेस्ट