Poultry Farming Business Ideas : हर महीने करना चाहते हैं 1 लाख रुपये तक की कमाई तो शुरू करें बिजनेस : अगर आप बिज़नेस ( Business ) के लिए कृषि क्षेत्र में अपना नसीब आजमाना चाहते हैं, तो मौसम के भरोसे चलने वाली खेती के अलावा भी कई विकल्प हैं जो आपको मुनाफे की गारंटी देते हैं. इसी में एक है मुर्गी पालन बिजनेस ( Poultry Farming Business ) का बिजनेस. इस कारोबार को कम से कम 5 से 9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है. छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना तक कमा सकते हैं.
Poultry Farming Business Ideas
पोलट्री फार्मिंग के बिजनेस ( Business ) को कुक्कुट पालन के नाम से भी जाना जाता है, यह व्यवसाय आज के समय में सबसे अधिक चलने वाला बेहद ही फायदेमंद व्यवसायों में से एक है। जिसे आप आसानी से बिना अधिक सामान व आवश्यक उपकरणों के शुरू कर सकेंगे और इसके लिए आपको किसी बड़ी जगह की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी, मुर्गी पालन के लिए आप अपने घर के पीछे कई कॉप या पिंजरे में मुर्गी पालन बिजनेस ( Poultry Farming Business ) कर उनकी देख रेख कर सकते हैं, आपको बस केवल पिंजरे व सेल में रखी हुई मुर्गियों को उचित देखभाल व स्वच्छता के साथ उन्हें दाना-पानी देकर रखरखाव करके बिमारियों से सुरक्षित करना होगा।
कम निवेश से मुर्गी पालन का बिज़नेस आपको बना देगा लखपति
अगर आपके पास अधिक आय या जमा पूँजी नहीं है तो भी आप पोल्ट्री फार्म के बिजनेस (Poultry Farm Business Ideas) की शुरुआत कर अच्छ कमाई कर सकेंगे, इसके लिए छोटे स्तरों पर मुर्गी पालन के व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार व बैंकों द्वारा भी कम ब्याज दरों पर छोटे उद्यमियों को लोन मुहैया करवाया जाता है, जिससे उन्हें इस व्यवसाय ( Business ) को स्थापित करने के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकेगा। इसकी शुरुआत आप छोटे पैमाने से शुरू कर 50 से 1.5 लाख में 1500 मुर्गियों से की जा सकती है, जिससे शुरू करके मुर्गी व अंडो के निर्यात से आप हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है।
पोल्ट्री फार्म का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start Poultry Farming)
अगर आप इस बिजनेस ( Business ) में नए हैं तो बिना ट्रेनिंग, बिजनेस करने का रिस्क ना लें। आपको पहले किसी पुराने पोल्ट्री फार्म बिजनेस वाले से मिलना चाहिए। यह जानकारी लेनी चाहिए कि किस प्रजाति की मुर्गी रखें। इसमें कितनी लागत आ सकती है। क्या पोलट्री फार्मिंग का बिजनेस ( Poultry Farm Business Ideas ) करें और किस तरह से बिजनेस की शुरुआत करें जिससे ज्यादा मुनाफा हो। अच्छी तरह से जानकारी लेने के बाद ही इस बिजनेस की शुरुआत करने की सोचें।
Poultry Farming Business Ideas
मुर्गियां खरीदने का बजट 50 हजार रुपये- एक लेयर पैरेंट बर्थ की कॉस्ट लगभग 30 से 35 रुपये होती है. यानी मुर्गियां खरीदने के लिए 50 हजार रुपये का बजट रखना होगा. अब इन्हें पालने के लिए अलग-अलग तरह का खाना खिलाना पड़ता है और साथ ही मेडिकेशन पर भी खर्च करना पड़ता है.
20 हफ्तों का खर्च 3-4 लाख रुपये- लगातार 20 हफ्ते तक मुर्गियों को खिलाने का खर्च होगा करीब 1 से 1.5 लाख रुपये. एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है. हर 20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती है और साल भर तक अंडे देती है. 20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर तकरीबन 3 से 4 लाख रुपये खर्च होता है.
पोलट्री फार्मिंग के लिए लेनी होगी ट्रेनिंग
पोलट्री फार्मिंग का बिजनेस ( Poultry Farm Business Ideas ) शुरू करने के लिए यह आवश्यक है, की आपको मुर्गी पालन का बेहतर ज्ञान होना चाहिए, आप अपने व्यवसाय को छोटे पैमाने पर शुरू करें या बड़े पैमाने पर आपको मुर्गियों को उचित स्थान पर रखने व उनकी खाने व स्वछता का पूरा ध्यान रखना आवश्यक होता है, जिसके लिए कई संस्थानों में भी इस व्यवसाय से जुडी ट्रेनिंग प्राप्त करने की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाती है। साथ ही सरकार द्वारा इस व्यवसाय ( Business ) को बढ़ावा देने के लिए कैंपों में ट्रेनिंग की सुविधा दी जाती है।
Housewife Business Ideas : घरेलू महिलाओं के बेहद काम आएंगे ये बिजनेस, घर बैठे होगी मोटी कमाई