Low Cost Business Ideas : कम बजट में करना चाहते हैं ज्यादा कमाई तो ये हैं कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया

Low Cost Business Ideas कम बजट में करना चाहते हैं ज्यादा कमाई तो ये हैं कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया : जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज के समय में नौकरी ( Job ) से ज्यादा कमाई नहीं हो पाती ऐसे में लोग अपने काम यानी बिजनेस ( Business ) की तलाश में रहते हैं। साथ ही अपने बिजनेस की शुरूआत करने से पहले उनके दिमाग में कई तरह के सवाल रहते हैं, जिनमें सबसे पहला सवाल तो यही होता है कि वो ऐसा कौन सा बिजनेस कर सकते हैं, जो कम लागत ( Low Investment Business ) में शुरू किया जा सकता है और क्या आगे चल कर उस बिजनेस को बढ़ाया जा सकता है? साथ ही क्या उस बिजनेस से अच्छी कमाई ( Good Income Business ) हो पाएगी?

Low Cost Business Ideas

Low Cost Business Ideas कम बजट में ज्यादा कमाई के लिए बेहतरीन बिजनेस आइडिया
कम बजट में ज्यादा कमाई के लिए बेहतरीन बिजनेस आइडिया

वहीं आपके इन सवालों का जवाब हम देते हैं। हम आप सभी को अपने पोस्ट्स के जरिए हमेशा कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज ( Business Ideas ) के बारे में बताते हैं, जो आपके लिए कारगर भी साबित होते हैं। अगर आप भी इस समय में नौकरी ( Job ) से अलावा अपने बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ कम बजट वाले कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया ( Low Cost Business Ideas ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आपक शुरूआत से लेकर भविष्य तक अच्छी कमाई कर पाएंगे। चलिए बताते हैं आपको उन बिजनेस आइडियाज के बारे में।

पॉडकास्ट का काम ( Podcast Business )

क्या आप पॉडकास्ट ( Podcast ) के बारे में जानते हैं? नहीं तो हम बताते हैं पॉडकास्ट एक मीडिया फाइल होती है जो कि इंटरनेट पर फीड के द्वारा प्रसारित की जाती है। इसके जरिए फीड को कंप्यूटर और पोर्टेबल मीडिया प्लेयरों जैसे आईपॉड और स्मार्टफोन आदि द्वारा चलाया जा सकता है। इसी प्रक्रिया को पॉडकास्टिंग कहा जाता है। इतना ही नहीं पॉडकास्ट बनाने और प्रसारित करने वाले को पॉडकास्टर कहा जाता है। अगर इसको अलग तरह से समझे तो ऑडियो और वीडियो सेशन पॉडकास्टिंग का गठन करते हैं। ये ऑडियो फाइल्स ज्यादा संख्या में नहीं होती हैं।

इन फाइलों को सब्सक्राइबर्स ऑनलाइन डाउनलोड कर या सुन सकते हैं। आप इस काम ( Podcast Business ) सिखने के बाद कमाई के लिए इसकी शुरूआत कर सकते हैं। जी हां, आप घर बैठे बस अपने स्मार्टफोन और ईयरफोन के इस्तेमाल करके अपने पॉडकास्ट की शुरू कर सकते हैं, लेकिन अपना पॉडकास्ट चैनल शुरू करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके पास कुछ ऐसा है जो लोगों को इसके लिए पैसा दे सकें। साथ ही आप इसकी शुरुआत और बीच में या आखिर में ऐड्स को भी शामिल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

पब्लिक स्पीकिंग कोर्स ( Public Speaking Course Business )

इसके अलावा अगर आप लोगों को मोटिवेट करना या हंसाना पसंद करते हैं और आपको स्टेज से डर नहीं लगता तो आप आसानी से एक बेहतरनी पब्लिक स्पीकिंग कोर्स ( Public Speaking Course Business ) कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको इसकी शुरूआत करने से पहले ऑनलाइन ऐसे इवेंट्स की थोज करनी होगी, जो स्टेज पर इस तहर के शो करवाते हैं। अगर आप ये नहीं करना चाहते हैं तो आपका ये हुनर को लोगों तक पहुंचा सकते हैं इसकी क्लासेस देकर।

जिसके लिए पहले आपको अपने इस हुनर की कुल वीडियो इंटरनेट पर साझा करनी होगी। साथ ही लोगों के लिए आपको आपना कॉन्टेक्ट भी साझा करना होगा, जिससे वो आपको संपर्क कर आप से पब्लिक स्पीकिंग कोर्स ( Public Speaking Course ) ले सके। जैसा की आप जानते ही हैं कि काफी लोगों में स्टेज का डर होता है। कुछ लोग को स्टेज पर बोलने में औप परफॉर्म करने में काफी डर लगता है और अपने इस काम से उन लोगों के अंदर स्टेज के लिए आत्मविश्वास भर सकते हैं और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Low Budget Business Ideas : कम बजट वाले ये बिजनेस आइडियाज देंगे ज्यादा लाभ, ऐसे करें शुरूआत