Kale Ke Chips Ka Business : तगड़े मुनाफे के लिए घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, होती रहेगी जबरदस्त कमाई

Kale Ke Chips Ka Business तगड़े मुनाफे के लिए घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, होती रहेगी जबरदस्त कमाई : आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो कोई ऐसा बिजनेस ( Business ) शुरू करे, जिसमें उसको शुरूआत में कम पैसा ( Low Investment ) लगाना पड़े और अच्छी कमाई ( Good Income Business ) कर सके, लेकिन वो लोग समझ नहीं पाते कि ऐसा कौनसा बिजनेस आइडिया ( Business Ideas ) उनके लिए ठीक रहेगा। अगर आप भी इस तरह का कोई बिजनेस ( Start Own Business ) करने की सोच रहे हैं और साथ ही बिजनेस प्लानिंग ( Business Planing ) में लगे तो आज हम आपको अपने इस पोस्ट में आपको एक ऐसे ही बेस्ट बिजनेस आइडिया ( Best Business Idea ) के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा।

Banana Chips Business

Kale Ke Chips Ka Business
Kale Ke Chips Ka Business

साथ ही इस बिजनेस की शुरूआत कम लागत ( Low Cost Business ) में कर सकते हैं और धीरे-धीरे समय के साथ अपने बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं। आज हम आपको अपने इस पोस्ट में केले के चिप्स बनाने ( Kale Ke Chips Ka Business ) के बारे में बताने जा रहे हैं। आज के समय में इस तरह के स्नैक्स बिजनेस ( Snacks Business ) मार्केट में काफी ट्रेंडिंग में बने हुए हैं। साथ ही इनकी मार्केट में काफी डिमांड भी है। केले के चिप्स का बिजनेस ( Banana Chips Business ) आपके लिए काफी प्रॉफिटेबल रहेगा। चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं और कैसे इसमें पैसे केले के चिप्स की आज कल मार्केट में खूब डिमांड है. ऐसे में आप चाहे तो ये बिजनेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप केले के चिप्स का बिजनेस ( Making Banana Chips Business )और करें तगड़ी कमाई।

कैसे शुरू करें बिजनेस?

केले के चिप्स का बिजनेस ( Kale Ke Chips Ka Business ) करने से पहले आपको ये तय करना होगा कि आप उसे कैसे हेल्दी बनाए रखें, जिससे लोगों को चिप्स में स्वाद के साथ-साथ उनको हेल्दी रखने के गुण भी नजर आ सकें। ये बात तो आप जानते ही हैं कि केला आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है। उससे शरीर से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं ठीक हो जाती हैं। साथ ही वो आपको हल्दी रखने में बेहद कारगर है।

बहुत सारे लोग व्रत के दौरान भी इसका सेवन करते हैं। इतना ही नहीं ज्यादा तक योगा और जिम जाने वाले लोग बनाना सेख पीना पसंद करते हैं। ऐसे में इस बिजनेस ( Banana Chips Business ) की शुरूआत करने से पहले आपको ये बात पता होनी चाहिए कि व्रत वाले केले के चिप्स और सामान्य केले के चिप्स से अलग होते हैं। केले का चिप्स ( Kale Ke Chips ) खाने बेहद स्वाद लगते हैं।

चिप्स बनाने के लिए अच्छे तेल मसालों का इस्तेमाल

इसके अलावा ज्यादा तक लोग केले के चिप्स इसलिए भी खाते हैं क्योंकि आलू के चिप्स ( Potato Chips ) से होने वाले नुकसान से बच सकें। साथ ही ऐसे केले के चिप्स बनाने के लिए आपको अच्छे तेल का इस्तेमाल करना होगा, जिससे लोग खरीदने से पहले स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के बारे में ना सोचें। केले का चिप्स बनाने ( Banana Chips Making ) के लिए आपको सबसे पहले जरूरत होगी कच्चे केले की। अगर आपके आस-पास कोई केले की खेती ( Banana Farming ) करता है तो उससे सीधे संपर्क करें और वहीं से कच्चे केले खरीदें। इससे आपको दो फायदे होंगे, एक तो आपको सस्ते में केले मिल जाएंगे, ऊपर से ताजे और अच्छी क्वालिटी के केले मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको नकम, खाने का तेल और कुछ दूसरे मसालों की जरूरत होगी।

इन मशीनों की पड़ेगी जरूरत

अगर आप केले का बिजनेस ( Banana Chips Business ) शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत होगी। केले की धुलाई के लिए आपको एक टैंक खरीदना होगा। इसके अलावा केले को टुकड़ों में काटने वाली मशीन, छीलने के लिए मशीन, फ्राइंग मशीन, मसालों को मिक्स करने की मशीन और उसके अलावा पैकेजिंग मशीन की जरूरत होगी। साथ ही कुछ और उपकरणों की भी जरूरत होगी। इन मशीनों को लगाने के लिए आपके पास 4-5 हजार स्क्वायर फुट की जगह की जरूरत होगी।

कितनी लागत, कितनी कमाई

वहीं अगर केले के चिप्स के बिजनेस ( Kale Ke Chips Ka Business ) में लगने वाले लागत औक कमाई की बात करें तो, इसमें आपको कुल 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं, जो मशीनों पर होगा। साथ ही 50 किलो चिप्स बनाने के लिए आपको करीब 120 किलो कच्चे केले की जरूरत होगी, जिसमें लागत करीब 1000 रुपये आएगी। इसके अलावा तेल के लिए 1000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। साथ ही 150-200 रुपये मसालों पर खर्च करने होंगे। मतलब 50 किलो चिप्स बनाने में आपके करीब 3200 रुपये तो सीधे-सीधे खर्च होंगे। वहीं एक किलो चिप्स का पैकेट पैकेजिंग के बाद 70 रुपये का लगेगा, जिसे आप 100 रुपये में आसानी से बेच सकते हैं।

Home Based Business Idea : बैठे करना चाहते हैं अच्छी कमाई, ये बिजनेस आइडिया रहेगा कमाल