Extra Income Business Ideas करना चाहते हैं एक्स्ट्रा कमाई, ये बिजनेस आइडिया रहेंगे बेस्ट : पार्ट टाइम इनकम या बिजनेस ( Part Time Incoem / Business ) का मतलब होता है एक ऐसा काम जो आप अपनी नौकरी ( Job ) के साथ-साथ और दिन के केवल कुछ घंटे देकर कर सकते हैं। साथ ही इस काम से होने वाली कमाई से आप आपनी और अपने परिवार की बेसिक जरूरतों को पूरा कर सकें। आज के समय में नौकरी के साथ-साथ ऐसा ही एक साइड बिजनेस या इनकम का कोई स्रोत ( Side Business or Any Source Of Income ) होना चाहिए, जिससे आपे एक्स्ट्रा कमाई कर अपने भविष्य को सुक्षरित और अच्छा बना सकते हैं। ऐसे कामों को ही पार्ट-टाइम बिजनेस ( Part Time Business ) कहा जाता है।
Extra Income Business Ideas
पढ़ाई या नौकरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा कमाई ( Extra Income ) करने का ये तरीका छात्रों, महिलाओं और युवाओं के लिए काफी सुविधाजनक होते है। कई स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई और घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पार्ट-टाइम बिजनेस ( Students Part-Time Business Ideas ) कर सकते हैं। कोई भी इंसान इन बिजनेस को कर सकता है। इन बिजनेस ( Business ) को करने के लिए केवल आपकी रूचि और आपके कौशल की ज़रूरत होती है। हालांकि, इनमें से कुछ बिजनेस के लिए अच्छी लागत की जरूरत होती है तो कुछ लिए कम लागत ( Investments / Low Investmnet Business ) की जरूरत होती है। साथ ही किसी भी तरह की एजुकेशनल क्वाफिकेशन की इसमें खास मांग नहीं है।
बताएंगे कुछ एक्स्ट्रा कमाई वाले बिजनेस आइडियाज
जॉब या बिजनेस ( Job / Business ) चाहे वो फुल टाइम हो या पार्ट टाइम हम अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ही करते है। घर की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना सबसे जरूरी वजह होती है। स्टूडेंट जो पार्ट टाइम जॉब करते है। उनकी बेसिक जरूरतों जैसे- रिचार्ज, पढ़ाई लिखाई की फीस भरने, किसी एग्जामिशन की तैयारी में, फॉर्म फील करने, कोई शौक से जुड़ी जरूरतो को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम बिजनेस ( Part Time Business Ideas ) सबसे बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं। आज हम आपको अपने इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ पार्ट-टाइम और एक्स्ट्रा कमाई वाले बिजनेस आइडियाज ( Extra Income Business Ideas ) के बारे में बताने जा रहे हैं।
पार्ट -टाइम पत्रकार ( Journalist Business )
हर छोटे-बड़े शहर में अखबारों और न्यूज चैनल्स ( News Papers / News Chennals ) के अलावा कई न्यूज पोर्टल्स ( News Portals ) होते हैं, जिनमें से कुछ पोर्टल अपनी खबरों को लेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी होते हैं, क्योंकि इन पोर्टल्स का भले ही बजट कम होता है, लेकिन इन पार्टल्स को खबरे देने वाले लोग यानी छोटे-मोटे कोरेस्पोंडेंट यानी रिपोर्टर होते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी पढ़ाई या जॉब के साथ कोई काम करना चाहते हैं तो अपने ऐरिया के किसी न्यूज पोर्टल के साथ जुड़ सकते हैं।
भले ही वो आपको सैलरी की तरह ज्यादा पैसे नहीं दे सकते, लेकिन आप इस काम से एक्स्ट्रा कमाई ( Extra Income Business ) कर सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। हालांकि, फुल-टाइम न्यूज पोर्टल्स ( Full-Time News Portals ) में फुल टाइम जॉब नहीं सकती, लेकिन इससे पार्ट टाइम कमाई की जा सकती है। बस इस काम को करने के लिए आपके अंदर लिखने और बोलने की कला होनी चाहिए। इससे आप दो से तीन घंटों के काम में ही अच्छे खासे पैसे ( Good Income Business ) कमा सकते हैं।
पार्ट-टाइम इंस्टाग्राम बुक स्टोर ( Instagram Book Store Business )
आपने कई लोगों से ये सुना होगा कि किताबों में अपनी ही एक अलग ही दुनिया होती है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो किताबों में इतना खो जाते हैं कि उनको किताबों के अलावा कुछ नजर ही नहीं आता। ऐसे लोग कहीं भी किताबें पढ़ना शुरू कर देते हैं। फिर चाहे वो ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हो। उनको जहां भी किताबे या कहानियां मिल जाती हैं वो वहीं पढ़ना शुरू कर देते हैं। ऐसे में ये एक पार्ट-टाइम बिजनेस ( Part-Time Business ) के तौर पर काफी अच्छा रहेगा। जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज कल ज्यादातर लोग अपना समय इंस्टाग्राम पर बिताना पसंद करते हैं रील देखते हुए।
वहीं इस्टाग्राम पर कई ऐसे पेज भी हैं, जिन पर पुरानी किताबें, नई किताबें, हिंदी उपन्यास, अंग्रेजी नॉवेल, किताबों के पीडीएफ आदि काफी बिक्री होती है तो, ऐसे में अगर आपको भी किताबों से प्यार है और नई किताबों के लिए अपनी पुरानी बुक शेल्फ को साफ करना चाहते हैं तो ये बिजनेस ( Instagram Book Store Business ) आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इससे आप घर बैठे अच्छा पैसा ( Good Income Business ) कमा सकते हैं। इस बिजनेस आइडिया ( Business Ideas ) को ट्राई करके देखिए आपका काफी मुनाफा होगा।
Part-Time Business Ideas : पार्ट-टाइम बिजनेस की करें शुरूआत, नौकरी से ज्यादा होगी कमाई