Chips Making Business : आलू चिप्स बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी 4 लाख की कमाई : आप मे से ज्यादातर लोगों ने आलू से बने हुए चिप्स जरूर खाये होंगे। आलू चिप्स बिजनेस ( Chips Making Business ) यह वो खाद्य पदार्थ है जिसको आप लगभग हर जगह पर मौजूद पा सकते है। दूसरे तरह चिप्स की तुलना में आलू से बने चिप्स काफी ज्यादा लोकप्रिय होते है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि आप आलू के चिप्स का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं बेहद ही आसानी से! और वह भी कम पैसों में।
Chips Making Business
आलू चिप्स बिजनेस ( Chips Making Business ) यानी की आलू से बने चिप्स के बिजनेस से हमारा तात्पर्य है की वह बिजनेस जिसमें आलू से बने चिप्स को बनाया और फिर बेचा जाता उसे आलू चिप्स ( Potato Chips ) बिजनेस कहते है। इस बिजनेस को करके व्यक्ति खुद के लिए एक अच्छी खासी कमाई करना चाहता है। आलू से बने चिप्स का बिजनेस बहुत ही सफल है।
इस चिप्स बिजनेस ( Chips Making Business ) को करने के बहुत से फायदे है जैसे की एक तो इसको व्यक्ति कम लागत में शुरू कर सकता है। अगर किसी के पास बहुत ज्यादा पूंजी नही है तब भी वह यह बिजनेस ( Business ) को शुरू कर सकता है। दूसरा इस बिजनेस में लगने वाले आलू की उपलब्धता। आलू एक ऐसी चीज़ है जो आपको पूरी साल बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। इसीलिए व्यक्ति इस बिजनेस को पूरी साल कर सकता है।
आलू चिप्स बनाने का बिजनेस क्यों करें
चिप्स बिजनेस ( Chips Making Business ) आज के समय में कम लागत में अच्छा मुनाफा दे सकता है और जैसा की मैंने भी पहले बताया कि पिछले कुछ वर्षों में आलू से बने चिप्स की मांग में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई हैं और उम्मीद है कि जा रही है कि आगे भी पटैटो चिप्स की मांग में यह बढ़ोत्तरी बनी रहेगी। इसी कारण यह बिजनेस ( Business ) अभी उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो अभी तो पैसा कमाना चाहते ही है अपितु भविष्य में भी उसी बिजनेस को आगे बढ़ाकर मुनाफा कामा सकते है।
आलू चिप्स बनाने की प्रक्रिया (Potato Chips Making Process)
सारी मशीनों को खरीदने के बाद बारी आती है चिप्स बनाने की। इन मशीनों की सहायता से चिप्स बिजनेस ( Chips Making Business ) बनाना बेहद ही आसान हो जाता है आपको तो बस इन मशीनों को ठीक ढंग से ऑपरेट करना होता है बाकी का पूरा काम ये मशीनें अपने आप ही कर देती है।
अगर आप खुद अकेले मशीनों को ऑपरेट नही कर पा रहे तो आप अपने घरवालों को सहायता ले सकते है चिप्स बिजनेस ( Chips Making Business ) या फिर एक दो काम करने वाले रख सकते है जो आपकी मशीनों को ऑपरेट करने से लेकर पूरा काम संभालेंगे। नहीं तो आप अपने बजट के अनुसार कुछ वर्कर्स को कर सकते है
आलू चिप्स के बिजनेस में लगने वाली लागत
चिप्स बिजनेस ( Chips Making Business ) सबसे पहले आपको आलू की चिप्स तैयार करने के लिए इसके रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ेगी जैसे आलू, चिप्स के लिए मसाला,नमक और पैकिंग करने के लिए पाउच। यह सभी चीजें आपको किसी भी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी।
पोटैटो चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको मशीन खरीदनी पड़ेगी। पोटैटो चिप्स बनाने के लिए मशीनों की कीमत की यदि बात करें तो पोटैटो चिप्स बनाने की सबसे छोटी मशीन की कीमत 35000 ₹ होती है, आप अपने बजट के चिप्स बिजनेस ( Chips Making Business ) हिसाब से मशीनों को खरीद सकते हैं। इस प्रकार 1.5 लाख से 2 लाख तक आपके पास आलू के चिप्स बनाने की अच्छी खासी मशीनें आ जाएगी।
आलू चिप्स बनाने के बिजनेस से कितनी होंगी कमाई
इस चिप्स बिजनेस ( Chips Making Business ) में आपको शुरुआत में 15 से 20 हजार रुपये तक कमाई होंगी, लेकिन उसके बाद जब आपका बिसनेस ठीक से चल पड़ा तो आपको इससे लाख रूपये से ज्यादा महीना कमाई हो सकती है। आपकी महीने की कमाई निर्भर करेंगी आपके माल की क्वालिटी पर आपके माल की क्वालिटी जितनी अच्छी होंगी आपको उतना ही बिजनेस ( Business ) में ज्यादा फायदा होगा।
Agarbatti Business : अगरबत्ती बनने का बिजनेस शुरू करके कमाएं महीने के 30 से 40 हजार