Business Idea : अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस ( Low Investment Business ) की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर आइडिया लेकर आए हैं ! इस बिजनेस के जरिए आप आसानी से 25 से 30 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं ऑयल मिल बिजनेस ( Oil Mill Business ) की। इस बिजनेस को आप गांव या शहर जहां भी जगह मिले वहां शुरू कर सकते हैं।
Business Idea
खाना पकाने से लेकर दवाइयां बनाने तक कई जरूरतों को पूरा करने के लिए तेल का उपयोग किया जाता है। खाना पकाने में तेल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में बाजार में साल भर हर तरह के तेल की मांग बनी रहती है। यदि आप तेल मिल का व्यवसाय ( Low Investment Business ) शुरू करते हैं तो इस व्यवसाय में कभी मंदी नहीं आएगी। आइए जानते हैं कि हम इसे कैसे शुरू ( Oil Mill Business ) कर सकते हैं।
Business कैसे शुरू करें?
ऑयल मिल बिजनेस ( Oil Mill Business ) शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक उपयुक्त जगह का चयन करना होगा। यदि आप किसी गांव में तेल मिल लगाते हैं तो आपकी लागत शहर की तुलना में बहुत कम होगी। यहां आपको कच्चा माल स्थानीय स्तर पर ही मिल जाएगा जबकि लेबर भी कम कीमत पर मिल जाएगी। इसके लिए आपको कच्चा माल, मशीनरी, प्लास्टिक की बोतलें, टिन के कनस्तर आदि की आवश्यकता होगी। तेल निकालने के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार इलेक्ट्रिक या डीजल मशीन खरीद सकते हैं।
इसका कितना मूल्य होगा?
अगर आप छोटे स्तर पर तेल मिल ( Oil Mill Business ) शुरू करते हैं तो आपको इसमें कम से कम 2 से 3 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसका अधिकांश हिस्सा मशीनरी पर खर्च होगा। आप अपने क्षेत्र और बाजार के अनुसार मिल स्थापित कर सकते हैं। अगर आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए एमएसएमई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, यह एक खाद्य पदार्थ से संबंधित व्यवसाय है, इसलिए बेहतर होगा कि आप FSSAI से इसके लिए लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही इसे शुरू करें।
ऐसे बढ़ाएं अपना Oil Mill व्यवसाय
अपने तेल मिल व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए आप इसकी मार्केटिंग स्थानीय बाजार में कर सकते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे अपने बिजनेस ( Oil Mill Business ) को आस-पास के गांवों और कस्बों तक फैलाएं। तेल की पैकेजिंग को बेहतर बनाकर आप इसके जरिए ब्रांडिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन दुकानों ( Low Investment Business ) पर पोस्टर लगाकर भी इसका प्रचार कर सकते हैं जहां आपकी मिल से तेल की सप्लाई होती है।
महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये 5 बिजनेस आइडिया, घर से होगी अच्छी खासी कमाई